ग्वालियर-इंदौर-रतलाम एक्सप्रेस मंदसौर-नीमच तक चलाने की तैयारी

नए साल में ग्वालियर-इंदौर-रतलाम एक्सप्रेस को मंदसौर तक चलाने की तैयारी हाे रही है। इसे लेकर रेलवे बाेर्ड ने सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है लेकिन रेल मुख्यालय ने सहमति नहीं दी है और कहा है कि नीमच में एलएचबी युक्त काेच की सफाई की सुविधा पर्याप्त नहीं है।

साथ ही रतलाम-मंदसौर लाइन सिंगल है। इन कारणों के चलते नीमच तक इस ट्रेन काे बढ़ाने वाला अव्यावहारिक बताया गया है। अभी रतलाम तक जा रही यह ट्रेन रतलाम में 7.25 घंटे खड़ी रहती है। इस कारण मंदसौर-नीमच संसदीय क्षेत्र से सांसद सुधीर गुप्ता ने रेलमंत्री को पत्र लिखने के साथ उनसे व्यक्तिगत मुलाकात कर ट्रेन को भिंड-ग्वालियर से नीमच तक चलाने की मांग की थी।