परिवहन विभाग महिलाओं को ड्राइविंग की एक माह की निःशुल्क ट्रेनिंग देगा

ग्वालियर. आत्मनिर्भर बनाने के लिए परिवहन विभाग महिलाओं को निःशुल्क हल्के वाहन चलाने की ट्रेनिंग देगा इसके लिए परिवहन विभाग ने इंदौर के नंदानगर स्थित आईटीआई के साथ करार किया है। यहां हल्के वाहन चलाने की 30 दिन की निःशुल्क ट्रेनिंग महिलाओं को दी जाएगी। इसके लिए आवेदन 5 जनवरी तक मंगवाए गए है।

परिवहन आयुक्त मुकेश कुमार जैन ने बताया कि यह ट्रेनिंग 3 बैच में होगी। प्रत्येक बैच में 30 महिलाएं रहेंगी। ट्रेन के बाद महिलाओं को ड्राइविंग लाइसेंस प्रदान किया जाएगा। महिलाएं ईमेल से आवेदन कर सकती है। वह शासकीय ड्राइवर प्रशिक्षण संस्थान, आईटीआई परिसर नंदा नगर, इलेक्ट्रोंनिक कांप्लेक्स के पास, इंदौर के पते पर भी आवेदन भेज सकती है।