ग्वालियर सहित 5 शहर में नाइट कर्फ्यू हटाया

ग्वालियर. इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, रतलाम और विदिशा में रात 10 बजे के बाद भी व्यावसायिक प्रतिष्ठान खुले रखे जा सकेंगे। राज्य शासन ने कोरोना संक्रमण के चलते 21 नवंबर को रात 10 बजे सुबह 6 बजे तक प्रतिष्ठान खोलने पर प्रतिबंध लगा दिया था। अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजोरा द्वारा जारी आदेश के तहत कहा गया है कि पूर्व में जारी आदेश निरस्त कर दिया गया है।

दूसरी ओर इंदौर शहर में बुधवार को 351 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है। 27 मरीजों के सैंपल रिपीट पॉजिटिव आए है। देर रात जारी बुलेटिन के अनुसार बुधवार को कुल 4957 सैंपलों की जांच की गई है। इनमें से 4576 सैंपल निगेटिव आए है जबकि 3 सैंपल खारिज हो गए है। अब तक कुल 6 लोगों की जान कोरोना के कारण जा चुकी है।