एंटी माफिया अभियान में जिला प्रशासन की कार्यवाही में सिरोल में बने 3 मंजिला को गिराया गया

एंटी माफिया अभियान के तहत जिला प्रशासन ने सिरोल में सर्वे नम्बर 134 में 10 बीघा सरकारी जमीन में मप्र किसान कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री जितेन्द्र गुर्जर के चाचा पंजाब सिंह गुर्जर के 5 हजार स्क्वायर फीट 3 मंजिला मकान को जिला प्रशासन के आदेश नगरनिगम के मदालखत दस्ता की एल एंड टी मशीन महज 30 मिनट में धराशायी कर दिया। जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम विनोद भार्गव, तहसीलदार कुलदीप दुबे, आरआई होतमसिंह यादव, पटवारी राहुल गर्ग, करनसिंह तोमर, रामलखनसिंह गुर्जर और केके वर्मा, मदालखत दस्ता के प्रभारी महेश शर्मा, मदालखत इंस्पेक्टर सुघरसिंह, आजाद खान, पुलिस की ओर से थाना सिरोल टीआई प्रीती भार्गव, थाना विश्वविद्यालय टीआई रामनरेश यादव, थाना महाराजपुरा मिर्जा बेग, एसआई रूद्र पाठक, सुरूचि शिवहरे पुलिस बल की मौजूदगी में मकान तोड़ा गया।

जिला प्रशासन गुर्जरों पर ही कार्यवाही कर रही है

मप्र किसान कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री जितेन्द्र गुर्जर ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा है कि जिला प्रशासन भाजपा नेता के इशारे पर गुर्जरों को टारगेट कर के अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही कर रही है। जबकि मेरा केस में स्टे था जिला प्रशासन रूचि लेकर स्टे खारिज करवाया है और मेरा माननीय न्यायालय में पिटी क्रमांक एमपी 3484/2020 दायर की गयी है।