अब उत्तर प्रदेश के व्यापारी भी नकली प्लाज्मा के खिलाफ मैदान में, बोले-अपोलो अस्पताल के डॉक्टरों पर कार्रवाई करे पुलिस

नकली प्लाज्मा रैकेट और दतिया के व्यापारी की मौत के मामले में अपोलो अस्पताल के डॉक्टरों पर कार्रवाई की मांग के साथ अब उत्तर प्रदेश के व्यापारी भी मैदान में उतर आए हैं। मंगलवार और बुधवार को वह शहर में विभिन्न अधिकारियों से मिलकर कार्रवाई की मांग की है। व्यापारिक संगठन ने आईजी, कलेक्टर, एसपी और सीएमएचओ से मुलाकात कर मांग रखी है। साथ ही, चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों को अनसुना किया गया, तो वह धरना प्रदर्शन करने पर विवश हो जाएंगे। कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, एसपी अमित सांघी ने उनकी मांग पर तत्काल कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
झांसी व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधि मंडल ग्वालियर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह, आईजी ग्वालियर रेंज अविनाश शर्मा, एसपी ग्वालियर अमित सांघी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी मनीष शर्मा , जिला पंचायत सीईओ शिवम वर्मा सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों से मिला है। व्यापारियों ने दोषी डॉक्टर एवं अपोलो हॉस्पिटल ग्वालियर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। मुलाकात करने वालों में झांसी व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष संतोष साहू ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेश गुप्ता राजू रक्सा, कोषाध्यक्ष चौधरी फिरोज, अखिलेश गुप्ता उर्फ नीलू, स्वराज सेठ एवं रूपेश खंताल आदि शामिल रहे। इसके साथ ही सभी ने सीबीआई जांच की मांग को सीएम तक पहुंचाने की मांग की है।
यह है मामला
दतिया के खजांची मोहल्ला निवासी 46 वर्षीय मनोज कुमार गुप्ता इलेक्ट्रॉनिक्स के कारोबारी थे। तीन दिसंबर 2020 को उनको कोविड संक्रमण के चलते ग्वालियर के पड़ाव थानाक्षेत्र स्थित अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां उनको 8 दिसंबर को प्लाज्मा चढ़ाया गया, तभी से व्यापारी की हालत बिगड़ गई थी। 10 दिसंबर सुबह करीब 10.30 बजे अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। मृतक के साले नरेश ने नकली प्लाजा चढ़ाने का आरोप लगाया था। इस दौरान अस्पताल के डॉक्टरों की सिफारिश पर अपोलो के कर्मचारी जगदीश भदकारिया, वेदांश हॉस्पिटल के कर्मचारी महेश मौर्य और खुद को जेएएच का कर्मचारी बताने वाले अजय त्यागी का नाम सामने आया था। इन तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर नकली प्लाज्मा के रैकेट का खुलासा किया था। इसमें दो आरोपी और भी पकड़े गए हैं। मास्टर माइंड अजय त्यागी पर रासुका के तहत कार्रवाई भी की जा चुकी है।