इस बार 31 की रात 10.30 बजे तक ही नए साल का धूमधड़ाका, बड़े आयोजनों पर भी संशय

कोविड गाइडलाइन और नाइट कर्फ्यू के कारण इस बार साल के आखिरी रात हाेने वाले जश्न 10:30 बजे के बाद नहीं हाे सकेंगे। शहर के होटल, रेस्त्रां और क्लब में सार्वजनिक तौर पर होने वाली सेलिब्रेशन पार्टी होंगी या नहीं? अभी इसे लेकर संशय है। क्योंकि, सरकार ने कोई नई गाइडलाइन दी नहीं है।

प्रशासन ने भी इन पार्टियों के लिए अभी अनुमति नहीं दी है। इसी कारण से होटल, क्लब प्रबंधन ने भी नववर्ष को लेकर कोई प्लानिंग नहीं की है, लेकिन आप परिवार के साथ या छोटे ग्रुप में सेलिब्रेशन करना चाहते हैं तो होटल में जगह बुक कर सकेंगे, पर रात 10.30 बजे तक। इस दौरान संख्या गाइडलाइन के मुताबिक सीमित रहेगी।

थीम लंच और कैंडल लाइट डिनर की तैयारी, लेकिन रात 10.30 बजे तक

जीवाजी क्लब के सचिव तरुण गोयल का कहना है कि अभी जो गाइडलाइन है उसके अनुसार क्लब का रेस्त्रां तय समय तक खुलेगा। इस दौरान लोगों के मनोरंजन के लिए लाइव म्यूजिक रखा जाएगा।

होटल रेडिसन के जीएम सचिन ढींगरा का कहना है कि हम गाइडलाइन का इंतजार कर रहे हैं। सीमित संख्या में लोग कुछ आयोजन करना चाहते हैं तो उनके लिए स्पेस उपलब्ध है।

होटल सेंट्रल पार्क के जीएम प्रीतम खन्ना ने बताया कि हमेशा की तरह रेस्त्रां ओपन रहेगा और लाइव म्यूजिक भी रहेगा। बड़ा आयोजन करने को लेकर कुछ तय नहीं है।

होटल ऊषा किरण पैलेस के फूड एंड वेबरेज मैनेजर अमित गुप्ता ने बताया, 31 दिसंबर को जो मेहमान होंगे, उनके लिए कैंडल लाइट डिनर रात 10.30 बजे तक रहेगा।

होटल तानसेन के जीएम एचएस दंडौतिया ने बताया कि स्पेशल बुफे का समय रात 10.30 बजे तक रहेगा।

होटल क्लार्क इन के मैनेजर अमित पांडे ने बताया कि अभी कोई प्लान नहीं है, लेकिन लोग सीमित संख्या में खुद आयोजन कर सकते हैं।

क्लब और साेसायटी दिन में मनाएंगे नया साल, एक बार में सिर्फ 25 सदस्य

लायंस क्लब ग्वालियर के अध्यक्ष अंकित माहेश्वरी का कहना है कि रात 10:30 बजे की गाइडलाइन के कारण इस बार नए साल के उत्सव में बदलाव किया गया है। इस बार दिन में कार्यक्रम किया जाएगा। क्लब में करीब 200 सदस्य हैं। इसलिए एक बार में केवल 25 सदस्यों को बुलाया जाएगा।

जेसीआई मेट्रो के अध्यक्ष सुनील मिश्रा ने बताया कि वह भी कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए 1 जनवरी को कार्यक्रम करेंगे। इस कार्यक्रम को चार चरण में किया जाएगा। पहले चरण में पूर्व पदाधिकारियों, दूसरे में बोर्ड मेंबर्स को, तीसरे में पुराने सदस्यों को और चौथे चरण में नए सदस्यों को बुलाया जाएगा।

डीबी सिटी रहवासी रखरखाव सहकारी समिति के उपाध्यक्ष जयदेव शर्मा ने बताया कि नववर्ष का कार्यक्रम सोसायटी में शाम 7 से रात 10 बजे तक आयोजित होगा, जिसमें कोविड गाइड लाइन का पूरी तरह पालन कराया जाएगा।

नाइट कर्फ्यू में जश्न या पार्टी की छूट नहीं

कोविड गाइडलाइन के मुताबिक रात 10.30 बजे के बाद नाइट कर्फ्यू लागू रहता है और इसलिए देर रात किसी पार्टी के लिए कोई अनुमति नहीं है। फिर भी इस बारे में शासन स्तर पर चर्चा कर एक-दो दिन में निर्णय लेंगे।
- कौशलेंद्र विक्रम सिंह, कलेक्टर

शराब पीकर वाहन चलाने वाले पकड़े जाएंगे

31 दिसंबर की रात को चौराहों व मुख्य मार्गों पर पुलिस चेकिंग करेगी। शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। होटल व क्लब में होने वाले कार्यक्रम व आयोजन के संबंध में अभी कोई जानकारी नहीं हैं। इस संबंध में प्रशासन के साथ बैठक में चर्चा कर निर्णय लिया जाएगा। -अमित सांघी, पुलिस अधीक्षक