ट्रक-ट्राले के बीच में फंसा चालक; खाकी पहने देव दूतों ने पहले घाव पर पट‌टी कर खून बहने से रोका फिर बाहर निकाला

सड़क हादसे के बाद ट्रक और ट्राले के बीच फंसा चालक 4 घंटे तक दर्द से तड़पता रहा, पर खाकी में आए देव दूतों ने रेस्क्यू कर चालक को बाहर निकाला। पुलिस जवानों ने पहले ट्रक में फंसे चालक के घाव पर पट्‌टी कर बह रहे खून को रोका। उसका हौसला बढ़ाया। इसके बाद क्रेन से ट्राले को पीछे हटवाया गया, तब जाकर घायल को बाहर निकाला जा सका। इस दौरान चार घंटे लग गए। राहत की बात यह है कि घायल की जान बचा ली गई। यदि पुलिस जरा भी देर कर देती तो घायल की जिंदगी उससे दूर चली जाती। घटना मोहना हाइवे पर मंगलवार सुबह 5 बजे की है। सबके सामने यह घटना मंगलवार शाम को पुलिस जवानों के रेस्क्यू वीडियो वायरल होने के बाद आई है।

राजस्थान के भरतपुर निवासी जाहिल खान पुत्र आजाद खान ट्रक चालक है। वह औरंगाबाद से टूथ ब्रस गाड़ी में भरकर दिल्ली के लिए निकला था। मंगलवार को मोहना हाइवे पर पहुंचा था कि तभी उसको झपकी लग गई और आगे खड़ा ट्राला उसे दिखाई नहीं दिया। जाहिल का ट्रक ट्राले में पीछे से जा भिड़ा। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रक का आगे का पूरा हिस्सा ट्राले में जा घुसा था। चालक जाहिल दोनों वाहनों के बीच में जा फंसा था। घटना की सूचना मिलते ही डायल 100 में तैनात आरक्षक मुलायम सिंह, जवान रणसिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने रेस्क्यू करने का प्रयास किया। घायल काफी बुरी तरह फंसा था। इसके बाद मोहना थाने पर सूचना दी और एसआई जहांगीर पठान, आरक्षक अनिल सिंह व आरक्षक विनीत टंडन भी वहां पहुंचे गए। पहले इन्होंने उसके घाव पर पट्‌टी बांधी। जिससे लगातार बह रहा खून बंद हुआ। इसके बाद कटर मंगाकर ट्रक को काटने का प्रयास किया, लेकिन उससे भी काम नहीं चल रहा था। आखिर में क्रेन मंगाकर ट्राले को ऊपर उठवाया, जिससे ट्रक में फंसे चालक को बचाया जा सका। तत्काल उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने दिखाई समझदारी

जब पुलिस ट्रक चालक को रेस्क्यू कर रही थी तो पूरी समझदारी दिखाई है। पुलिस जवानों ने सबसे पहले घायल से बात की और उसका हौसला बढ़ाया। उसे बताया कि वह सुरक्षित है। इसके बाद उसके शरीर पर जहां खून निकल रहा था वहां पट्‌टी बांधकर खून को बहने से रोका। यदि पुलिस जवान ऐसा नहीं करते तो चार घंटे दर्द से तड़पते हुए घायल की मौत भी हो सकती थी।