केंद्रीय मंत्री से किसान पर बात ठाकुर - विपक्ष पहले भी फेल था, अब भी फेल है, विपक्ष को सच्चाई दिखाई नहीं दे रही, वे किसानों को भ्रमित कर गुमराह कर रहे

केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर शनिवार को एक दिन के प्रवास पर इंदौर पहुंचे। वे इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरी ऑफ इंडिया (आईसीएसआई) के 48वें अधिवेशन में शामिल होने आए थे। ठाकुर ने इस दौरान देश में चल रहे किसान आंदोलन पर खुलकर अपनी बात रखी। इसके अलावा उन्होंने आने वाले बजट को लेकर भी बात की। किसान आंदोलन को लेकर उन्होंने 99 फीसदी किसानों को सरकार के पक्ष में बताया। वहीं, एक फीसदी किसानों को भरमाए जाने के कारण विरोध में खड़ा होना बताया।
ठाकुर ने कहा कि इस कानून के आने के बाद अब किसान देश के किसी भी कोने में किसी को भी अपनी फसल बेच सकता है। इस कानून से ना केवल किसानों को अपनी उपज बेचने की आजादी मिली है, बल्कि यह कानून उन्हें ताकत भी देगा। एक फीसदी किसान जो विरोध में हैं, उनके कारण 99 फीसदी किसानों का नुकसान नहीं होना चाहिए। मोदी सरकार देश के 12 करोड़ किसानों के बैंक अकाउंट में अब 6 हजार रुपए डाल रही है। यह उनके खाद बीज के काम आएगा। इसके पहले किस पार्टी ने किसानों के खाते में इतने रुपए डाले हैं। सरकार ने फसल बीमा योजना के प्रीमियम के 14 हजार करोड़ रुपए तो जमा करवाए ही, उन्हें 70 हजार करोड़ रुपए मुआवजे के रूप में भी दिए। पीएम साफ कह चुके हैं कि समर्थन मूल्य पर उपज की खरीदी बंद नहीं होगी।