नए साल में वैष्णोदेवी की झेलम एक्सप्रेस में नो रूम; मुंबई व गोवा के लिए भी ट्रेनों में वेटिंग, अब तत्काल का सहारा

कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने के कारण भले ही ट्रेनें कम चल रही हैं। लेकिन नए साल में लोगों ने वैष्णाेदेवी, मुंबई और गोवा में जश्न मनाने का प्लान किया है। इसके चलते ग्वालियर से जम्मूतवी जाने वाली झेलम एक्सप्रेस और डॉ. आंबेडकरनगर से श्री वैष्णोमाता स्पेशल ट्रेन में 30 दिसंबर को स्लीपर और थर्ड एसी श्रेणी में नो रूम है। जबकि एक ट्रेन जबलपुर से श्री वैष्णोमाता स्पेशल के नाम से ग्वालियर होकर जाती है। इस ट्रेन में 29 दिसंबर को स्लीपर और एसी में लंबी वेटिंग है। इससे यात्रियों के पास अब तत्काल का ही टिकट लेकर वैष्णोदेवी के दर्शन करने का रास्ता बचा है। हालांकि कुछ श्रद्धालु ऐसे भी हैं जो दिल्ली से फ्लाइट से वैष्णोदेवी जा रहे हैं।

रेलवे ने यात्रियों की परेशानी काे कम करने के लिए फिरोजपुर से मुंबई के बीच पंजाब मेल चला दिया है। इसके बाद भी मुंबई जाने वाली मंगला एक्सप्रेस, ग्वालियर-दौंड स्पेशल में नए साल के लिए लंबी वेटिंग का टिकट मिल रहा है। 29 और 30 दिसंबर को ग्वालियर होकर मुंबई जाने वाली सभी ट्रेनों में यात्रियों को वेटिंग का टिकट मिल रहा है। इसी तरह नए साल का जश्न गोवा में मनाने की तैयारी बड़ी संख्या में लोगों ने की है। इससे गोवा एक्सप्रेस में भी अभी से दिसंबर के अंत का वेटिंंग का टिकट मिल रहा है।

तत्काल का टिकट एक मिनट में हो रहे बुक

लंबी दूरी की ट्रेनों में दिसंबर के अंत का वेटिंग का टिकट मिल रहा है। केरल के लिए जाने वाली केरला एक्सप्रेस में भी यही हाल हैं। तत्काल के टिकट के लिए भी सबसे अधिक मारामारी है। सुबह 10 से 11 बजे तत्काल टिकट की बुकिंग होती है। लेकिन विंडो खुलते ही सीटें फुल हो जाती हैं। इससे दो से तीन यात्रियों को ही टिकट मिल पाता है। अन्य यात्रियों को निराश होकर लौटना पड़ रहा है।

ग्वालियर से जम्मूतवी के लिए ट्रेनों में स्थिति