मार्केट से लाखों रुपए उठाकर मोबाइल कंपनी का कलेक्शन एजेंट गायब, फोन पर धमका रहा

एक मोबाइल कंपनी का कलेक्शन एजेंट बीते दो दिन से गायब है। मोबाइल कंपनी के मालिक ने जब ऑडिट कराया तो पता लगा कि वह उनके 1.20 लाख रुपए सहित मार्केट 9.58 लाख रुपए लेकर धोखा दे गया है। घटना सांई बाबा मंदिर के पास की है। घटना का पता चलते ही कंपनी का मालिक एजेंट के घर पहुंचा, लेकिन वह नहीं मिला है। जब उसे मालिक के घर आने का पता लगा तो उसने पैसा नहीं लौटाने की बात कहकर फोन पर धमकाया है।

पड़ाव थाना स्थित सांई बाबा मंदिर के पास श्यामजी ट्रेडिंग कंपनी के नाम से दफ्तर है। इसके संचालक साहिल पुत्र दीनदयाल सिंघल हैं। यह वीवो मोबाइल के डिस्ट्रीब्यूटर है। पूरे शहर में यही वीवो कंपनी के मोबाइल की मांग को पूरी करते हैं। इनके यहां मार्केट के लिए कई एजेंट हैं। ए-2 महेश नगर गांधी रोड निवासी 41 वर्षीय भूपेन्द्र सिंह भदौरिया इसी फर्म में कलेक्शन एजेंट हैं। नवंबर 2020 में भूपेन्द्र ने सात दिन का अवकाश बीमारी के चलते लिया था। साथ ही उपचार के लिए कंपनी के मालिक से 1.20 लाख रुपए भी उधार लिए थे। भूपेन्द्र के अवकाश पर जाने के बाद जब कंपनी के मालिक साहिल ने ऑडिट कराया तो पता लगा कि बाजार से 6.28 लाख रुपए का कलेक्शन, भूपेन्द्र उठा चुका है, लेकिन उसने अभी तक कंपनी के बैंक खाते में जमा नहीं कराया। इसके बाद जब कलेक्शन एजेंट अवकाश से लौटकर आया तो उससे इस तरह बाजार से पैसा उठाने के बारे में पूछा गया। उसने बताया कि बीमारी में खर्च होने के चलते वह जमा नहीं कर पाया है, पर एक महीने में पूरा पैसा दे देगा। दो दिन पहले वह फिर बिना बताए गायब हो गया है। जब उसके अचानक लापता होने का पता लगा तो साहिल ने बाजार में जांच करवाई है। यहां पता चला है कि भूपेन्द्र ने 2 लाख रुपए बीते तीन दिन में बाजार से और उठाए हैं। कुल 9.58 लाख रुपए लेकर वह गायब हो गया है। इसके बाद बुधवार शाम को व्यापारी ने मामले में पड़ाव थाना में आवेदन दिया था। जिस पर गुरुवार सुबह धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।