पुलिस को डराने के लिये किया हवाई फायर, पुलिस ने पकड़े दो लुटेरे

ग्वालियर. बिजोली में घटना को अंजाम देने आये 2 बदमाशों का सामना पुलिस से हो गया, पुलिस के जवानों को डराने के लिये बदमाशों ने हवा में कट्टा लहरा कर फायर किया है। पुलिस की टीम भी पीछे नहीं हटने पर मोटरसाईकिल सवार भाग गये। लगभग 30 मिनट की घेराबंदी के बाद पुलिस मोटरसाईकिल सवार दोनों बदमाशों को पकड़ने में सफल रही। उनकी पहचान हाइवे लुटेरो के रूप में हुई हैं। 3 माह पूर्व हाइवे पर ट्रक चालक को गोली मार कर लूट का खुलासा भी हो गया है। इनके पास से मोटरसाईकिल, कट्टा पुलिस ने बरामद कर लिया हैं। पुलिस अधिकारियों का मानना हे कि पकड़े गये बदमाशों से शहर में हुई अन्य लूट की घटनाओं में भी सुराग मिल सकता है।

क्या है पूरा मामला

पिछले दो दिन से खबर मिल रही थी कि मोटरसाईकिल सवार 2 बदमाश किसी घटना को अंजाम देने के मकसद से हाईवे पर घूम रहे हैं। इस खबर के आधार पर पुलिस कर्मियों को हाइवे पर सादा बर्दी में तैनात कर निगरानी कराई जा रही थी। सोमवार की रात 1 बजे मोटरसाईकिल सवार 2 युवक आते हुए दिखाई दिये ।इन पर नजर रखी गयी तो यह बार-बार हाइवे का चक्कर काटते दिखाई दिये। अब उनके बदमाश होने का शक यकीन में बदल गया था। सादा वर्दी में नजर रख रहे पुलिस कर्मियों ने इसकी सूचना दी। जिस पर एएसआइ्र लालाराम, हैड कान्स्टेबली रणवीरसिंह सिकरबार, नरेन्द्रसिंह, आरक्षक मुकेश यादव, हरवीर सिंह, प्रणी और बृजेश कुमार की घेराबन्दी कर संदेहियों को पकड़ने के लिये भेजा । वर्दी वाली पुलिस दिखाई दी मोटरसाईकिल सवार पूरा माजरा समझ गये। पहले हवा में कट्टा लहराते हुए डराने का प्रयास किया, लेकिन स्वयं को घिरा पाया तो मोटरसाईकिल दौड़ा दी। पुलिस ने बदमाशों का पीछा नहीं छोड़ा। हाइवे से कच्चे रास्ते पर मोटरसाईकिल उतारते ही वह पकड़े गये। उनकी पहचान दीपेन्द्र और भूपेन्द्र निवासी मुरैना के रूप में हुई है। कट्टा और मोटरसाईकिल को पुलिस ने बरामद कर लिया है।

3 माह पूर्व की थी लूट

पुलिस की घेराबंदी में पकड़े गये बदमाश दीपेन्द्र और भूपेन्द्र निवासी मुरैना ने पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ में खुलासा किया है कि 3 माह पूर्व इसी हाइवे पर उन्होंने डम्पर चालक राजवीर सिंह निवासी धौलपुर को गोली मारकर लूटा था पुलिस अन्य घटनाओं के संबंध में पूछताछ कर रही है।