राजधानी में किसान सम्मेलन आज; सुबह 11 बजे से कई रूट्स पर बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था

भेल दशहरा मैदान में मंगलवार को भारतीय किसान सम्मेलन होगा। इसमें 15 हजार लोगों के जुटने का अनुमान है। सुबह 11 बजे से कार्यक्रम समाप्ति के एक घंटे बाद तक यातायात व्यवस्था परिवर्तित रहेगी।
ये रहेगी व्यवस्था
महात्मा गांधी चौराहे से कॅरियर कॉलेज की ओर आने वाला ट्रैफिक गेट नंबर-6 से गुलाब उद्यान तिराहा, कस्तूरबा अस्पताल से होकर आईएसबीटी चेतक ब्रिज की ओर जाएगा।
इसी प्रकार चेतक ब्रिज से महात्मा गांधी चौराहे की ओर जाने वाले ट्रैफिक को सांची डेयरी कट प्वाइंट से कस्तूरबा अस्पताल के सामने से गुलाब उद्यान रोड होकर गेट नंबर-6, बरखेड़ा मार्केट, महात्मा गांधी चौराहे से होकर जाना होगा।
आईटीआई तिराहे से कॅरियर कॉलेज तिराहा होकर चेतक ब्रिज, आईएसबीटी की ओर जाने वाला ट्रैफिक सिक्यूरिटी लाइन चौराहे से सांवतिका पेट्रोल पंप तिराहा होकर चेतक ब्रिज की ओर जाएगा।
पिपलानी तिराहे से महात्मा गांधी चौराहे की ओर, महात्मा गांधी चौराहे से कॅरियर कॉलेज की ओर, आईटीआई तिराहे से सिक्युरिटी लाइन चौराहे की ओर किसान सम्मेलन में आने वाले छोटी और बड़ी बसों के साथ-साथ अन्य वाहन इस मार्ग पर नहीं जा सकेंगे।
किसान सम्मेलन में आने वाले वाहनों के अलावा शेष अन्य भारी और मध्यम वाहन पिपलानी तिराहे से आईटीआई तिराहा, प्रभात चौराहा होकर आईएसबीटी होशंगाबाद रोड की ओर आवागमन कर सकेंगे।
किसान सम्मेलन में आने वाले वाहनों के लिए रूट और पार्किंग
मंडीदीप की ओर से आने वाले वाहन 11 मील, पटेल नगर, पिपलानी पेट्रोल पंप, महात्मा गांधी तिराहा होते हुए सद्भावना चौक पर किसानों को उतारकर दशहरा मैदान पूर्वी भाग में पार्क होंगे।
बिलखिरिया की ओर से आने वाले वाहन पटेल नगर, पिपलानी पेट्रोल पंप, महात्मा गांधी तिराहा होते हुए सद्भावना चौक पर किसानों को उतारकर दशहरा मैदान पूर्वी भाग में पार्क किए जाएंगे।
सूखी सेवनिया की ओर से आने वाले वाहन चोपड़ा बायपास से पटेल नगर, पिपलानी पेट्रोल पंप, महात्मा गांधी तिराहा होते हुए किसानों को उतारकर सद्भावना चौक से गेट नंबर-6 चौराहा, गुलाब उद्यान तक रोड के किनारे रिक्त स्थान पर पार्क हो सकेंगे।
परवलिया की ओर से आने वाले वाहन मुबारकपुर बायपास से लांबाखेड़ा, चोपड़ा बायपास से पटेल नगर, पिपलानी पेट्रोल पंप, महात्मा गांधी तिराहा होते हुए किसानों को सद्भावना चौक पर उतारकर नटराज टॉकीज पार्किंग में पार्क हो सकेंगे।
बैरसिया ईंटखेड़ी की ओर से आने वाले वाहन लांबाखेड़ा, चोपड़ा बायपास, पटेल नगर से पिपलानी पेट्रोल पंप, महात्मा गांधी तिराहा होते हुए सद्भावना चौक पर किसानों को सद्भावना चौक पर उतारकर नटराज टॉकीज पार्किंग में पार्क होंगे
बोर्ड ऑफिस चौराहे की ओर से आने वाले सभी वाहन चेतक ब्रिज, सावंतिका पेट्रोल पंप से सिक्युरिटी लाइन पर किसानों को उतारकर सिक्युरिटी लाइन से सद्भावना चौक तक रोड के किनारे रिक्त स्थान पर पार्क हो सकेंगे।
पुराने शहर की ओर से आने वाले वाहन पुल बोगदा, प्रभात पेट्रोल पंप, सावंतिका पेट्रोल पंप से सिक्युरिटी लाइन पर किसानों का उतारकर सिक्युरिटी लाइन से सद्भावना चौक तक रोड के किनारे खाली स्थान पर पार्क होंगे।
कार्यक्रम में आने वाले चार पहिया वाहन (कार/जीप) काॅर्मल कान्वेंट स्कूल के सामने, दशहरा मैदान पवेलियन के सामने की ओर पीछे और दशहरा मैदान के पश्चिमी भाग में निर्धारित पार्किंग स्थल पर पार्क किए जा सकेंगे।
हेल्पलाइन नंबर जारी... किसी भी प्रकार यातायात में असुविधा होने पर यातायात हेल्पलाइन फोन नंबर- 0755-2677340, 2443850 पर सूचना दे सकते हैं।