कृषि कानून के विरोध में ट्रेन रोकने पहुंचे थे, रेलवे स्टेशन के बाहर प्रदर्शन

कृषि कानून के विरोध और किसान आंदोलन के समर्थन में ट्रेन रोकने पहुंचे अखिल भारतीय किसान सभा के सदस्यों को पुलिस ने स्टेशन के बाहर ही रोक लिया। इस दौरान सदस्यों ने प्रदर्शन कर नारेबाजी की। इस दौरान बहस भी हुई। कुछ महिला प्रदर्शनकारियों ने स्टेशन में घुसने का प्रयास किया, लेकिन महिला पुलिस ने उन्हें रोक लिया। आखिर में सदस्य जीआरपी को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन देकर लौट गए।

कृषि कानून के विरोध में दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन का असर अब सभी जगह तेज होता जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार दोपहर 1 बजे अखिल भारतीय किसान सभा ने कृषि कानून के विरोध में रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन किया। किसानों और सभा के सदस्यों ने एकजुट होकर रेलवे स्टेशन में घुसकर रेल रोकने की कोशिश की, लेकिन मौजूद रेलवे पुलिस ने उन्हें गेट पर ही रोक दिया। प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे रामकिशन कुशवाह, महासचिव,अखिल भारतीय किसान सभा का कहना है कि हमारे साथी काफी समय से दिल्ली बॉर्डर पर मांगों को लेकर डटे हैं। हम उनका समर्थन अपने स्तर पर कर रहे हैं। उन्होंने मांग की है, तीनों कानून वापस लिए जाने चाहिए, यह जबरन थोपे जा रहे हैं।