ग्वालियर किले पर एक व्यक्ति का घूमते हुए पैर फिसला, 80 फीट नीचे गिरने से हुई मौत

ग्वालियर. सोमवार की सुबह ग्वालियर किले पर बड़ा हादसा हो गया, रोज की तरह सुबह सैर करने गए एक व्यक्ति का पैर फिसल गया और वो 80 फीट की ऊंचाई से गिर गया। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस से गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया यहां थोड़ी देर बाद उसने दम तोड़ दिया।
80 फीट नीचे जाने के बाद झाडि़यों में फंस गए
जानकारी के अनुसार मृतक नरेंद्र मीणा के परिवार में चार बेटे और एक बेटी है। नरेंद्र एक निजी कंपनी के शोरूम में काम करते थे वे रोज सुबह 7 बजे किले पर घूमने जाते थे और रोज की तरह वे सोमवार की सुबह किले के ऊपर टहल रहे थे जिसके बाद उनके साथ में भतीजा भी था। मीणा किले का एक चक्कर लगाने के बाद उस स्थान पहुंचे जहां लाइट एंड साउंड कार्यक्रम होता है। अचानक उन्हें चक्कर आने लगा और वे रेलिंग के सहारे खड़े हो गए तभी अचानक उनका पैर फिसल गया और वे किले से नीचे खाई में गिर गए। वे करीब 80 फीट नीचे जाने के बाद झाडि़यों में फंस गए।
किसी ने डायल 100 को सूचना दी इसके बाद पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच गया। सुबह सैर पर आए लोगों के साथ ही पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और खाई में उतरकर झाडि़यों में से नरेंद्र मीणा को बाहर निकाला। नरेंद्र मो रेस्क्यू करने के बाद अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने नरेंद्र को मृत घोषित कर दिया।