मुंबई के लिए पंजाब मेल शुरू फिर भी मंगला में नो रूम, लंबी वेटिंग

मुंबई के लिए पंजाब मेल चलना शुरू हो गई है। फिर भी मुंबई जाने के लिए यात्रियों को मंगला लक्ष्यद्वीप एक्सप्रेस में टिकट बुक नहीं हो पा रहा है। इसमें नो रूम यानी एक भी सीट खाली नहीं की स्थिति बनी हुई है। सोमवार को मंगला एक्सप्रेस में स्लीपर श्रेणी में एक भी सीट खाली नहीं है। ग्वालियर से पंजाब मेल, मंगला लक्ष्यद्वीप एक्सप्रेस, झांसी बांद्रा एक्सप्रेस, फेस्टिवल स्पेशल और ग्वालियर दौंड सुपरफॉस्ट स्पेशल सहित 5 ट्रेन चल रही है।

लेकिन इन सभी में लंबी वेटिंग 19 दिसंबर तक है। इससे यात्रियों के पास तत्काल का ही सहारा है। कोरोना वायरस का संक्रमण भले ही अभी थमा नहीं है। लेकिन यात्री खूब ट्रेनों में सफर कर रहे हैं। वेटिंग के टिकट पर यात्रियों को सफर करने की मंजूरी भी नहीं है।

सबसे अधिक यात्री ग्वालियर से मुंबई के लिए पंजाब मेल और मंगला लक्ष्यद्वीप एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे हैं। इससे इन दोनों ट्रेनों में ज्यादा वेटिंग है। तत्काल कोटे में भी एक मिनट के अंदर सीटें फुल हो रही हैं। कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने के कारण रेलवे अभी गिनी-चुनी ट्रेनें चला रहा है। इससे ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों का दबाव ज्यादा है।