25 जगह विशेष सफाई अभियान, लेकिन काॅलाेनियाें में गाड़ियां ही नहीं पहुंच रहीं

स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 में टॉप-10 में स्थान बनाने के लिए नगर निगम ने मिशन 25 अभियान गुरुवार से शुरू कर दिया है। पहले दिन तीन जोनल कार्यालय 1, 8 और 15 के साथ वार्ड- 64 में 76 वाहन और 560 कर्मचारियों को तैनात कर विशेष सफाई अभियान चलाया गया।
दोपहर 2 से रात 10 बजे तक चले इस अभियान के दौरान सड़कों से धूल हटाने के साथ गड्ढे भी भरे गए। सड़कों के किनारे लगी गाजर घास काटी गई, लेकिन क्षेत्रीय कार्यालय के गली-मोहल्लों में कचरा पड़ा रहा। उधर, काॅलाेनियाें में कचरा गाड़ियां नहीं पहुंचने के कारण लाेग सड़क एवं खाली प्लाॅट में कचरा फेंक रहे हैं। इस वजह से निगम के इस अभियान पर सवाल खड़े हाे रहे हैं।
ये काम शुरू किए विशेष अभियान के दौरान
मुख्य सड़कों के अलावा कालोनी-मोहल्लों में साफ-सफाई शुरू कर दी गई है।
जिस क्षेत्रीय कार्यालय में नाला-नालियां हैं, वहां पर भी सफाई प्रांरभ कर दी गई है।
सड़कों के गड्ढे भरना शुरू किए गए। सड़कों के आस-पास खड़ी गाजर घास हटाई जाएगी।
सड़कों के डिवाइडर पर पेंट, शौचालय एवं मूत्रालय की मरम्मत, दीवारों पर पेंटिंग शुरू किया गया है।
सड़कों की स्ट्रीट लाइट ठीक करने का दावा है।
जल प्रदाय के लीकेज को ठीक किया जाने लगा है।
फोगिंग एवं सेनिटाइजेशन भी शुरू किया गया है।