कन्यादान योजना:कन्यादान योजना में दुल्हन को दिया 1 लाख 1000 रु. का चेक

युवतियों को सशक्त करने व पैरों पर खड़ा करने के लिए एक सीमेंट कंपनी ने पिछले दो सालों से कन्यादान योजना शुरू की है। इसमें कंपनी के रिटेलर की बेटी के विवाह पर कंपनी द्वारा 1 लाख 1000 रुपए का चेक दिया जा रहा है। ताकि उक्त राशि से युवती घरेलू उद्योग व अन्य व्यापार शुरू कर सशक्त बन सके। जिले के जड़वास में बिल्डिंग मटेरियल के विक्रेता बालमुकंद पाटीदार की बेटी सोना पाटीदार का विवाह सोमवार को ग्राम कनवास में हुआ। वंडर सीमेंट कंपनी की ओर से सोना पाटीदार को 1 लाख 1000 रुपए का चेक दिया गया। यह जिले का पहला मामला है जिसमें कंपनी ने राशि दी। चेक देने के दौरान जोनल हेड पवन कुशवाह, डिपो इनचार्ज हिमांशु देपुरा, बिजनेस पार्टनर हर्ष चोपड़ा, तकनीकी अधिकारी रामचरणसिंह सिसोदिया, डीलर विजय लुनिया मौजूद थे।