नाकाचंद्रवदनी की सड़क पर बदमाशों का हंगामा और पथराव

ग्वालियर. मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात 1 बजे नाकाचंद्रवदनी पर सिरफिरे बदमाशों ने जमकर हंगामा किया है। यहां भजन संध्या में शामिल होकर ऑटो से लौट रहे लोगों को रोका और ऑटो में तोड़फोड शुरू कर दी। विरोध करने पर पथराव किया और डण्डों से भी पीटा और इसके बाद हमलावर मौके से भाग गये। पुलिस ने घायल ऑटो चालक की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है।

क्या है पूरा मामला

झांसी रोड थाना क्षेत्र स्थित नाका चंद्रवदनी लभेड़पुरा में मनोज कुशवाह के घर पर माता की चौकी आयोजित की गयी थी। भजन के बाद भण्डारा और भजन संध्या भी थी। कार्यक्रममें शामिल होकर दिनकर राव, लखनकुमार व अन्य मामा का बाजार जा रहे थे, ऑटो में मोहसिन खान चला रहा था। अभी कुछ ही दूर पहुंचे थे कि सड़क पर 4 युवक डण्डे लेकर खड़े दिखाई। युवकों ने ऑटो को रूकवाया और बोले -मेरे इलाके में जा रहे हो, इजाजत ली थी क्या, इसके बाद पत्थर मारकर ऑटो का कांच फोड़ दिया। यही नहीं, विरोध करने पर सभी को डण्डों से मारपीट की। इसके बाद हमलावर भाग गए। वहां मौजूद अन्य लोगों ने बताया है कि यह युवक कई वाहनों में इसी तरह तोड़फोड़ कर चुके हैं। इनमें से एक हमलावर की पहचान विवेक यादव के रूप में हुई है। घायल मोहसिन ने झांसी रोड थाने शिकायत की है।