कोहरे के कारण गति न रुके इसलिए ट्रेनों में लग रहीं फॉग सेफ्टी डिवाइस

घने कोहरे काे देखते हुए रेलवे सभी ट्रेनों में फॉग सेफ्टी डिवाइस लगवा रहा है। इस कारण काेहरे की वजह से ट्रेनें रद्द नहीं होंगी। न ही कोहरे के चलते ज्यादा लेट होंगी। झांसी मंडल ने ट्रेनों में फॉग सेफ्टी डिवाइस लगाने का काम शुरू कर दिया है।
इस डिवाइस से ड्राइवर को 1 हजार मीटर पहले सिग्नल की जानकारी मिल जाएगी। वहीं पेट्रोलिंग करने वाले स्टाफ को जीपीएस बेस्ड ट्रैकर दिए जा रहे हैं। इससे दुर्घटना की संभावना को कम किया जा सकेगा। जीपीएस आधारित सिस्टम की मदद से ट्रेन ड्राइवरों को सिग्नल की जानकारी 500 मीटर पहले ही मिलना शुरू हो गई है। अभी कोहरे के दौरान ट्रेन ड्राइवर को सिग्नल की जानकारी नहीं मिल पाती है।