आज कई इलाकों में चार घंटे गुल रहेगी बिजली

बिजली कंपनी द्वारा बुधवार को 33केवी हुरावली फीडर पर आवश्यक कार्य कराए जाने के कारण सुबह 10 से 2 बजे तक फीडर से जुड़े क्षेत्रों में बिजली गुल रहेगी। इससे सिरोल, हुरावली (ए बी सी ब्लॉक) मोहनपुर गांव, पवनसुत कॉलोनी, पुराना घोसीपुरा, न्यू घोसीपुरा, ठंडी सड़क, राम नगर, आर्य नगर, बारादरी चौराहा, त्यागी नगर, गेरूवाला बंगला, सदर बाजार, सिंहपुर रोड, काशीपुरा, निबुआपुरा, न्यू विजय विहार, एमएच चौराहा, मरीमाता, केशव विहार कॉलोनी, हरदेव सिंह की टाल, फूटी कॉलोनी, हरखेड़ा गांव, जारगा रोड, मोहनपुर हाईवे, उच्च दाब उपभोक्ता केडीजे हॉस्पिटल, विंडसर हिल, एमके सिटी, आरटीओ ऑफिस, सन वैली, कोस्मो वैली, उच्च दाब उपभोक्ता पीतांबरा स्टोन क्रेशर आदि क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।