मासूम का गला रेतने वाले सिरफिरे को पुलिस ने पकड़ा, पूछताछ

उपनगर ग्वालियर में रहने वाले मासूम का गला रेतकर उसकी हत्या की कोशिश करने वाला सिरफिरा सोनू बाथम निवासी लधेड़ी पकड़ा गया है। आरोपी जब पकड़ा गया तो पुलिस के सामने भी ऊल-जुलूल बातें करने लगा। जब उससे गला रेतने की वजह पूछी तो बोला- मेरे सामने भाग रहा था, इसलिए उसके गले पर ब्लेड मार दिया।

पुलिस को यह भी पता लगा है कि आरोपी मानसिक रूप से बीमार है। बिजौली का रहने वाला कृष्ण पुत्र मोहनलाल बाथम (5) अपनी मौसी की शादी में शामिल होने के लिए उपनगर ग्वालियर स्थित लधेड़ी इलाके में आया था। वह रविवार को बच्चों के साथ पार्क में खेल रहा था। इसी दौरान खून से लथपथ होकर गिर पड़ा। उसके गले पर कट लगा था। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।