पड़ाव पुल पर 10 मिनट खड़ा सोचता रहा फिर नीचे रेलवे ट्रैक पर कूद गया सिरफिरा

शुक्रवार रात एक युवक पड़ाव रेलवे ओवर ब्रिज पर 10 मिनट तक खड़ा कुछ सोचता रहा और इसके बाद उसने ऊपर से छलांग लगा दी। वह नीचे रेल की पटरियों के बीच में गिरा। युवक गंभीर रूप से घायल है। जहां वह गिरा है वहां से पांच मिनट पहले ही ट्रेन गुजरी थी। कहीं वह कुछ देर पहले गिरता तो उसका बच पाना मुश्किल था। घायल को गंभीर हालत में जेएएच के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

आरपीएफ में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक नरोत्तम मीणा ने बताया कि शुक्रवार रात राहगीरों ने डिप्टी एसएस व आरपीएफ को सूचना दी थी कि एक 45 से 46 साल के सिरफिरे युवक ने पुराने पड़ाव पुल से नीचे छलांग लगा दी है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे आरपीएफ के जवानों ने उसे रेल ट्रैक से उठाकर तत्काल उपचार के लिए एंबुलेंस की मदद से जेएएच के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया। फिलहाल युवक बेहोश था और उसकी पहचान नहीं हो पाई थी। पर वह हुलिया से मंदिर के आसपास बैठने वाले लोगों में से ही कोई लग रहा है। वहां भी पुलिस ने पूछताछ की है। कुछ लोगों ने उसे देखा था कि वह कुछ देर तक खड़े होकर सोचता रहा फिर पुल की बाउंड्री पर चढ़कर यह कदम उठाया है।