माैसम साफ हाेने के कारण कल से चलेगी शीतलहर; पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म हाेने से निकली धूप

पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म हाेने के कारण शुक्रवार काे माैसम साफ हाे गया। नतीजा- न सिर्फ तेज धूप निकली बल्कि इस कारण दिन का तापमान 24 घंटे के भीतर करीब डेढ़ डिग्री चढ़कर 26.5 डिग्री पर पहुंच गया। माैसम विशेषज्ञाें का अनुमान है कि माैसम साफ हाेने के कारण उत्तर से बर्फीली हवा चलेगी। इस कारण अगले एक-दाे दिन में सर्दी जाेर पकड़ेगी। ऐसा हाेने पर रात का तापमान 7-8 डिग्री के आसपास पहुंच सकता है। शुक्रवार काे भी 4-6 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चली लेकिन धूप हाेने के कारण इसका असर कम रहा।
गाैरतलब है कि गत 23 नवंबर को न्यूनतम तापमान 7.9 डिग्री पर जा पहुंचा था। इसके बाद पश्चिमी विक्षोभ के असर से तापमान में बढ़ोत्तरी हुई। शुक्रवार को रात का तापमान 11.7 डिग्री पर आ गया। मौसम वैज्ञानिक सीके उपाध्याय का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ का असर अब अंचल से खत्म हाे गया है। यह उत्तरप्रदेश की ओर निकल चुका है इसलिए एक-दो दिन में शीतलहर चलने का अनुमान है।