गंदगी फैलाने के लिए एसएस कचौरी वाले पर 2000 रुपए का जुर्माना
- November 26 2020

शहर में स्वच्छता को लेकर चला जा रहे विशेष अभियान के तहत नगर निगम की टीम ने बुधवार को नया बाजार स्थित एसएस कचौरी वाले पर गंदगी फैलाने के कारण 2000 रुपए का जुर्माना किया।
साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के लिए गोले बनवाकर एवं दोने और प्लेट्स आदि को डस्टबिन में फेंकने के लिए निर्देशित किया। अपर आयुक्त मुकुल गुप्ता द्वारा नया बाजार चौराहे से कंपू तिराहे तक वार्ड 46 में विशेष स्वच्छता अभियान के तहत सफाई कराई जा रही थी।