आंधी-पानी के साथ गिरे ओले, खेतों में बिछ गईं धान की बालियां, 50 प्रतिशत तक नुकसान

अंचल में रविवार की देर रात आंधी तूफान के साथ हुई बेमौसम बारिश तथा ओलो मैं खेत में खड़ी धान की फसल को काफी नुकसान पहुंचाया है। इसके अलावा खेतों में व खलीयानो में रखी धान भी भीग गईl इसके अलावा उपार्जन केंद्रों के बाहर भी रखी करीब 3000 क्विंटल से ज्यादा धान बारिश के चलते भीग गईl सोमवार को किसान सुबह से ही धान को सुखाने में लगे रहेl धान की फसल में करीब 30 से 50% तक नुकसान का अनुमान हैl

डबरा भितरवार अंचल में वैसे तो रविवार सुबह से ही बादल छाए हुए थे दोपहर और शाम के समय हल्की बारिश हुईl लेकिन देर रात आंधी के साथ तेज बारिश शुरू हो गईl भितरवार क्षेत्र के 19 से ज्यादा गांव में बारिश के साथ करीब 3 मिनट तक बेर के आकार के ओले भी गिरेl बारिश के साथ ओले गिरने से जहां एक और 4 से 5 हजार हेक्टेयर खेतों में खड़ी धान की फसल की बालियां टूट कर खेतों में गिर गईl साथ ही पौधे भी खेतों में लोट गएl

इससे किसानों को करीब 30 से 50% तक नुकसान हुआ हैl इसके अलावा खेती किसानी का कामकाज भी आठ से 10 दिन के लिए प्रभावित हो गया है। बारिश और ओलों की वजह से सब्जियों की फसल को भी काफी नुकसान पहुंचा है l खेतों में खड़ी टमाटर, बैंगन, आलू ,धनिया, मिर्ची, पालक, के साथ-साथ अन्य सब्जियों की फसल खराब हो गई है।

भाव बढ़ने की आस में खेतों में रखी थी किसानों की धान

कई किसान धान की फसल कटने के बाद भी मंडी में भाव बढ़ने की आस में खेतों में रखे हुए थेl बारिश के चलते धान भीग गईl ऐसे में किसानों को धान सुखानी पड़ेगीl यदि सूखने में देरी हुई तो काली पड़ जाएगी यही नहीं किसानों की वैसे ही काफी लागत लगी हुई है लेकिन अब धान सुखाने के लिए किसानों को मजदूर लगाने पड़ेंगेl

धान की फसल को काफी नुकसान हुआ है

रविवार की रात अंचल में हुई तेज बारिश की वजह से किसानों की खेतों में खड़ी व कटी हुई रखी धान की फसल में काफी हद तक नुकसान हुआ है। यदि दिन में तेज धूप नहीं निकलती है तो चावल का दाना काला पड़ जाएगा इससे भाव कम मिलेंगे। - पीएस सराजपूत, ग्रामीण विस्तार अधिकारी

अमले को आकलन करने का निर्देश दिया है

रविवार की रात में अंचल में हुई बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को हुए नुकसान का आकलन कराने के लिए राजस्व अमले को निर्देशित कर दिया है। बारिश के कारण हुए नुकसान को लेकर रिपोर्ट आने के बाद कलेक्टर के पास भेजी जाएगी। - श्यामू श्रीवास्तव, तहसीलदार, भितरवार