मुन्नालाल गोयल और सतीश सिकरबार को पुलिस ने किया नजर बंद, पूर्व सांसद पर किया हवाई फायर

ग्वालियर. मुरार के मतदान केन्द्र हुए बवाल के बाद से ही पंचशीलनगर से ग्वालियर पूर्व के भाजपा प्रत्याशी मुन्नालाल गोयल को पुलिस ने नजर हिरासत में ले लिया है और के उसके बाद भी कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. सतीशसिंह सिकरबार को भी पुलिस ने राउण्ड अप कर लिया है।

दोपहर 12 बजे कुम्हारपुरा के पास के मतदान केन्द्र पर सतीश सिकरबार और भाजपा नेता देवेश शर्मा के बीच मास्क लगाने को लेकर नोंकझोंक हुई थी उस समय वहां पर केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्रसिंह के पहुंचने पर माहौल गरमा गया था। इसलिये पुलिस एहतियात के तौर पर दोनों को प्रत्याशियों को नजर बंद कर लिया है।

पूर्व सांसद पर किया हवाई फायर

मुरैना में पूर्व सांसद बाबूलाल सोलंकी के घर के बाहर अज्ञात दो बदमाशों ने हवाई फायर किया यह दोनों बदमाश मोटरसाईकिल से आये थे। यह घटना मुरैना की सुमावली की विधानसभा क्षेत्र के जौरी गांव की घटना है। यह घटना सीसीटीव में फायरिंग घटना की कैद हुई है।