फ्रांस से भरेंगे उड़ान 3 राफेल पहुंचेंगे अंबाला एयरबेस

नई दिल्ली. फ्रांस से नॉन स्टॉप उड़ान भरकर राफाल फायटर जेट का दूसरा बैच 4 नवम्बर को भारत के अंबाला एयरबेस पर पहुंचने की संभावना है। 3 राफेल के साथ फ्रांसीसी एयरफोर्स के फायटर और मिड एयर रिफ्यूलर भी होंगे। इनके आने से भारतीय वायुसेना में रफाल एयरक्राफ्ट की कुल संख्या 8 हो जायेगी।

इससे पहले 29 जुलाई को 5 रफाल विमानों की हरियाणा के अम्बाला एयरबेस पर सुरक्षित लेंडिंग हुई थी। इन्हें 10 सितम्बर की अंबाला में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान ‘‘गोल्डन एरोज स्क्वॉड्रन’’ में शामिल किया गया था। सूत्रों से मिले इनपुट्स के मुताबिक यह लड़ाकू विमान फ्रांसीसी बन्दरगाह शरह बोरदु के मेरिग्रेक एयरबेस से उड़ान भरेंगे और लगभग 7 हजार किमी की दूरी तय करने के बाद पहले गुजरात के जामनगर पहुंचेंगे।