पैदल जा रही महिला के गले पर झपट्टा मारकर चेन लूट ले गए बाइक सवार

लगातार तीसरे दिन शहर में महिला के साथ लूट हो गई। इस बार बदमाशों ने गुड़ा-गुड़ी का नाका इलाके में पैदल जा रही महिला की चेन लूट ली। पुलिस के मुताबिक गुड़ा-गुड़ी का नाका स्थित वैष्णो विहार की रहने वालीं गीता चौहान (46) शाम को सब्जी लेने बाजार गई थीं।

वह बाजार से सब्जी लेकर घर लौटीं, तब तक अंधेरा हो गया। जैसे ही अपने घर के लिए मुड़ी तो एक बदमाश आया और गले पर झपट्टा मारकर चेन लूट ले गया और कुछ दूरी पर बाइक लिए खड़े साथी के पास पहुंचा और फिर दोनों बदमाश भाग गए। सूचना पर माधौगंज पुलिस पहुंची, घेराबंदी भी की लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिला है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे पुलिस खंगाल रही है।

भीड़ बढ़ते ही बढ़ीं लूट की वारदातें

शहर में चेन लूटने वाले बदमाश फिर एक्टिव हो गए हैं। छह दिन में पांच लूट की वारदात हो चुकी हैं। अभी तक पुलिस एक भी घटना में लुटेरों तक नहीं पहुंच पाई है।