ग्वालियर में सिपाही के घर में घुसे लुटेरे गनप्वाइंट पर बेटी को लेकर लूटपाट की

ग्वालियर. शहर की आउटर कॉलोनी गुलाबपुरी, मुरार में आधी रात को 4 बदमाशों ने एसएएफ की द्वितीय वाहिनी के सिपाही के घर में घुसकर लूटपाट की। लुटेरों ने सिपाही की बेटी को गनप्वाइंट पर लेकर गोली मारने की धमकी दी, उनकी संविदा शिक्षक पत्नी को धमका कर घर की चाबी मांगी उन्होंने हिम्मत कर चाबी नहीं दी तो लुटेरे उनके गले से दो तोला वजन की चेन लूट कर भाग गए।
क्या है पूरा मामला
लूट की वारदात रात करीब 1 बजे की है, लूट का पता पुलिस को लुटेरों के भागने के बाद ही चल गया था लेकिन शुरू में पुलिस उसे संदिग्ध मानती रही, दोपहर बाद कार्रवाई की। गुलाबपुरी में रहने वाली ममता सगर ने पुलिस को बताया पति प्रेम सिंह सेंकेड बटालियन में सिपाही है। हाईकोर्ट सुरक्षा में उनकी डयुटी है, रात 11 बजे नौकरी पर जाते है।
जानकारी के अनुसार घर में नादान बेटी के साथ अकेलीं थी रात लगभग 1 बजे 3 लुटेरे छत के रास्ते घर में घुसे और उनकी आहत से नींद खुलीं। सामने ब्राउन रंग की चेक की शर्ट और सिलेटी पेंट पहने बदमाश खड़ा था। उसने तमंचा अड़ाकर धमकी दी कि अलमारी की चाबी दो लुटेरे की बात नहीं मानी तो उसने बाजू में सो रही बेटी की कनपटी पर तमंचा अड़ाकर धमकी दी कि चाबी नहीं दी तो गोली मार देगा।
पुलिस ने बताया कि बदमाशों ने ममता को धमकाने की कोशिश की, कुल 3 बदमाश घर में घुसे थे बाकी एक बाहर उनके इंतजार में खड़ा था। ममता ने धमकी के बाद भी लुटेरों को अलमारी की चाबी नहीं दी तो लुटेरे ने ममा के गले से सोने की दो तोला वजनी चेन लूटी उसके बाद बदमाश जीने पर चढकर छत पर पहुंचे और वहां से कूद गए।
इससे पहले मोहनपुर में भी चालक की पत्नी को इसी तरह तीन बदमाशों ने घर में घुसकर गनप्वाइंट पर धमकाया था। अलमारी से 70 हजार रु. लूटे थे। पैसा परिवार ने ट्रैक्टर खरीदने के लिए बैंक से लोन लिया था। मामला तो दर्ज हुआ लेकिन लुटेरों के बारे में पुलिस को कुछ पता नहीं चला है।