सांवेर में गूंजेगा राफेल, राजनाथ करेगे तुलसी सिलावट के लिए प्रचार

इंदौर. मध्य प्रदेश की 28 सीटों पर उपचुनाव होने है जिसमें एक सीट इंदौर के सांवेर की है। इस सीट को सबसे अहम और हॉट मानी जा रही है। कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही इस सीट को जीतने के लिए पूरा जोर लगा रही है। इस सीट से दोनों तरफ से दलबदलू उम्मीदवार मैदान में है जहां कांग्रेस ने पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डा को प्रत्याशी बनाया है तो वहीं भाजपा से सिंधिया समर्थक एवं जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट उम्मीदवार है।

जानकारी के अनुसार रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सांवेर से बीजेपी उम्मीदवार तुलसी सिलावट के लिए प्रचार करते नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि राजनाथ सिंह सांवेर आएंगे और बीजेपी इसके लिए रोड शो भी प्लान कर रही है। बीजेपी का कहना है कि जनता और कार्यकर्ताओं की डिमांड पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सांवेर में चुनावी दौरा करेंगे। इसी मांक को देखते हुए राजनाथ सिंह से समय मांगा गया है कि और उम्मीद है कि जरूर आएंगे।