लैंडमार्क की बेकरी का बॉयलर फटा और हुआ धमाका

ग्वालियर. मानिक विलास कॉलोनी में स्थित होटल लैंडमार्क की बेकरी में आधी रात को जोरदार धमका हो गया। धमाके से बेकरी का कमरा क्षतिग्रस्त हो गया। आधी रात को हुए धमाके के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और लोग अपनी जान का खतरा बताते हुए बेहद डरे हुए है।
पुलिस के अनुसार मानिक विलास कॉलोनी में होटल लैंडमार्क बना हुआ है। होटल के पीछे ही उनका मैरिज गार्डन बना हुआ है इसमें उनका बेकरी प्लांट है। बेकरी प्लांट में बीती रात को 1.30 बजे के आसपास जोरदार धमाका हुआ। धमाका इतना जोरदार था कि बेकरी के कमरे की छत और दीवारें क्षतिग्रस्त हो गई। आसपास के लोग भी आधी रात को नींद से धमाके की आवाज से बुरी तरह डर गए। उन्होंने तत्काल पुलिस को कॉल किया। इस दौरान पुलिस व दमकल तत्काल मौके पर पहुंुचे। पड़ताल में मालूम हुआ कि बेकरी में लगे बॉयलर में विस्फोट हुआ है।