शेयर बाजार में सुस्ती, सेंसेक्स 50 अंक लुढ़का, निफ्टी मेंं भी गिरावट

सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में सुस्ती है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 50 अंक से ज्यादा लुढ़क कर 37,900 अंक के स्तर पर रहा. वहीं, निफ्टी की बात करें तो 11,200 अंक पर कारोबार करता दिखा. शुरुआती कारोबार में बैंकिंग और आईटी सेक्ट के शेयर लाल निशान पर थे. वहीं, सनफार्मा, ओएनजीसी, महिंद्रा और एचयूएल के शेयर में बढ़त दर्ज की गई.

मंगलवार को उतार-चढ़ाव

इससे पहले, मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव रहा. कारोबार के अंत में सेंसेक्स आठ अंक फिसलकर 37,973 पर जबकि निफ्टी पांच अंक नीचे आकर 11,222 पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 10 शेयर तेजी के साथ बंद हुए, जबकि 20 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई.

म्यूचुअल फंड प्रबंधकों के लिए नियम

इस बीच, शेयर मार्केट रेग्युलेट करने वाली संस्था सेबी ने म्यूचुअल फंड प्रबंधकों के लिए आचार संहिता जारी करने का फैसला किया है. संपत्ति प्रबंधन कंपनियों (एएमसी) के मुख्य निवेश अधिकारियों को भी आचार संहिता के दायरे में लाया जाएगा. सेबी निदेशक मंडल की बैठक में कहा गया है कि संपत्ति प्रबंधन कंपनियों को स्वयं क्लियरिंग सदस्य बनने की भी अनुमति दी गई है. सीईओ की यह जिम्मेदारी होगी कि वह यह सुनिश्चित करे कि इन सभी अधिकारियों द्वारा आचार संहिता का पालन किया जाये.

फारेंसिंक जांच की देनी होगी जानकारी

इसके अलावा सूचनाओं की उपलब्धता में खामी को दूर करते हुए सेबी के निदेशक मंडल ने यह फैसला किया कि सूचीबद्ध कंपनियों को उनके खातों की फारेंसिंक जांच शुरू होने के बारे में जानकारी देनी होगी. निदेशक मंडल ने इसके साथ ही कार्पोरेट बॉन्ड बाजार में रेपो खरीद फरोख्त को बढ़ावा देने के लिये ‘लिमिटेड परपज रेपो क्लियरिंग कार्पोरेशन’ की स्थापना के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी.