नये मंत्री भी जीत नहीं दिला पाये

उपचुनावों की घोषणा के बाद आनन फानन में मंत्रीमंडल में जातिगत समीकरणों को साध कर बनाये गये तीन मंत्री भी कोलारस और मुंगावली में कोई कमाल नहीं कर पाये। दोनों ही जगह पार्टी को हार का मुंुह देखना पड़ा है।
कोलारस और मुंगावली में नवनियुक्त मंत्रियों को शपथ दिलाने के बार तुरंत भेज दिया गया था। परंतु इन मंत्रियों के लिए यह दोनों ही विधानसभा नई और अनजान थी। इन मंत्रियों को तो वहां के रास्ते भी नहीं पता। फिर आनन फानन शपथ दिलाकर वहां प्रचार में उतारना संभवतः पार्टी के लिए नुकसान ही कर गया। वहां तो एक ही शिगुलफा चला कि चुनाव है तो सरकार यहां है वरना कोई पूछना वाला भी नहीं। यहां बता दें कि उपचुनावों की घोषणा के बाद शिवराज मंत्रिमंडल में नारायण सिंह कुशवाह, जालम सिंह पटेल और बालकृष्ण पाटीदार को शामिल किया गया था।