हार्दिक को मिली अनुमति, किसान आंदोलन में फूंकेंगे जान

जबलपुर। पनागर में बुधवार को होने वाली जनसभा में पाटीदार समाज के नेता हार्दिक पटेल को शामिल होने की अनुमति मिल गई है। जिला प्रशासन ने हार्दिक को सशर्त शामिल होने की अनुमित दी है।पिछड़ा वर्ग समाज के जिला अध्यक्ष इंद्रभान पटेल ने बताया कि हार्दिक पटेल सात जून को पनागर में युवा बेरोजगार किसान मजदूर एवं पिछड़ा वर्ग अनुसूचित जनजाति के सम्मलेन में शामिल होने आ रहे हैं। इंद्रभान पटेल ने बताया कि कई दिनों से ओबीसी महासभा और किसान सभा के लोग कार्यक्रम के लिए अनुमति की मांग कर रहे थे लेकिन प्रशासन के अड़ियल रवैये के वजह से अनुमति नहीं मिली थी। आप पढ़ रहे हैं
वहीं हार्दिक के जनसभा में शामिल होने की अनुमति पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि कुछ लोग प्रदेश का माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसी स्थिति से बचने के लिए प्रशासन अपना काम कर रहा है।