राजस्थान के CM गहलोत का आरोप सरकार गिराने के लिए कांग्रेस विधायकों को 15 करोड़ रुपये ऑफर कर रही BJP

राजस्थान (Rajasthan) में सियासी उठापटक के बीच सीएम अशोक गहलोत ने भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया है. अशोक गहलोत ने शनिवार को भाजपा पर कांग्रेस सरकार (Congress Govt) को गिराने का साजिश का आरोप लगाया और कहा कि विपक्षी दल कांग्रेस के विधायकों को 15 करोड़ रुपये तक ऑफर कर रहा है. गहलोत ने कहा कि कोविड संकट (Coronavirus Pandemic) के दौरान जहां सरकार लोगों के लिए काम कर रही है. वहीं, भाजपा राज्य की चुनी हुई सरकार और लोगों के लिए परेशानी खड़ी कर रही है. भाजपा लगातार हमारी सरकार को गिराने की कोशिश कर रही है.
क्या बोले गहलोत
गहलोत ने कहा कि कर्नाटक और मध्यप्रदेश में भाजपा ने खरीद-फरोख्त के जरिये ही हमारी सरकारें गिराई हैं. उन्होंने कहा, इसी कड़ी में भाजपा ने कुछ हमारे कुछ विधायकों को 15 करोड़ रुपये और अन्य तरह का प्रलोभन दिया है और ऐसा लगातार हो रहा है. गहलोत ने कहा कि भाजपा ने राज्यसभा चुनाव के लिए गुजरात में भी विधायकों की खरीद-फरोख्त की थी. और अब ऐसा ही वह कुछ राजस्थान में कर रहे हैं.
वहीं विधायकों की खरीद फरोख्त के मामले में राजस्थान पुलिस की एसओजी तीन विधायकों खुशवीर सिंह जोजावर, सुरेश टाक और ओम प्रकाश हुड़ला की भूमिका की जांच करेगी. तीनों ही निर्दलीय विधायक हैं. राज्यसभा चुनाव में तीनों विधायकों ने कांग्रेस का समर्थन किया था. बता दें कि राजस्थान में कांग्रेस के पास 200 सीटों में में 107 सीटें हैं. वहीं कांग्रेस सरकार को 12 निर्दलीय विधायकों का भी समर्थन है.