गुजरात: ATS ने 54 विदेशी और देसी हथियारों के साथ 9 लोगों को किया गिरफ्तार

गुजरात पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एटीएस) को शुक्रवार को बड़ी कामयाबी मिली. एटीएस ने राज्य के अलग-अलग हिस्सों से 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. गुजरात के कच्छ में एक मोर के शिकार मामले में पुलिस ने विक्रम गुप्ता नाम के शख्स को गिरफ्तार किया था.
- गुजरात ATS को मिली बड़ी कामयाबी
- अलग-अलग जगहों से बरामद हुए हथियार
मोर के शिकार मामले में पुलिस की क्राइम ब्रांच जांच कर रही थी, तभी एटीएस को जानकारी मिली कि अहमदाबाद के इस्कॉन सर्किल पर कुछ लोग हथियारों की डिलिवरी देने आ रहे हैं.
गुजरात एटीएस ने दो तस्करों को सर्च ऑपरेशन में धर दबोचा. जब उनसे पूछताछ की गई तो उनके तार कई अन्य शहरों से भी जुड़े हुए मिले. पुलिस ने अहमदाबाद, मोरबी कच्छ, जामनगर में छापेमारी के दौरान 9 लोगों को गिरफ्तार किया.
पुलिस ने 54 विदेशी और देसी हथियार भी बरामद किए हैं. हथियारों में ऑटोमेटिक राइफल के साथ छोटे विस्फोटक और वेम्बली मेड हथियार भी शामिल हैं. पुलिस गिरफ्तार आरोपियों के साथ पूछताछ में जुटी हुई है.