J-K: पंपोर की मस्जिद में घुसे दोनों आतंकी ढेर, शोपियां में सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा और शोपियां में एक बार फिर एनकाउंटर शुरू हो गया है. अवंतीपोरा में गुरुवार को एक आतंकी मारा गया था, जबकि बाकी आतंकी पास की मस्जिद में छिप गए थे. शुक्रवार सुबह एनकाउंटर में दोनों मारे गए हैं. वहीं, शोपियां के मुनांद में भी गुरुवार को एक आतंकी मारा गया था. मुनांद में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

  • पंपोर मुठभेड़ में अब तक 3 आतंकी ढेर
  • शोपियां के मुनंद में भी एक आतंकी ढेर

बता दें कि अवंतीपोरा के मेज पंपोर में गुरुवार को आतंकियों के छिपे होने का इनपुट मिला था. इसके बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन किया था. इसी दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी थी. सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया था, लेकिन दो आतंकी स्थानीय जामा मस्जिद के अंदर घुस गए थे.

सुरक्षाबलों ने आतंकियों से सरेंडर करने की अपील की थी, लेकिन वह नहीं माने. शुक्रवार की सुबह स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) के कमांडो मस्जिद के अंदर घुस गए हैं और दोनों आतंकियों को मार गिराया. खास बात है कि सुऱक्षाबलों ने फायरिंग या आईईडी का इस्तेमाल नहीं कीया था. उनकी लाश को कब्जे में ले लिया है.

वहीं, शोपियां के मुनांद में सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. यही पर गुरुवार को हुई मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया था. सुरक्षाबलों को मानना है कि इस जगह पर कुछ और आतंकी छिपे हो सकते हैं. पूरे इलाके को घेर लिया गया है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

शोपियां में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों को एक्शन जारी है. बीते दो हफ्ते में 15 से अधिक आतंकी मारे जा चुके हैं. वहीं, इस साल सुरक्षाबलों ने करीब 100 आतंकियों का सफाया किया है. सुरक्षाबलों का कहना है कि अब उनका फोकस नॉर्थ कश्मीर से आतंकियों को खत्म करने का है.