बीजेपी के मजबूत संगठन से इस तरह मुकाबला करेगी कांग्रेस

मध्यप्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने हर स्तर पर रणनीतिक तैयारी तेज कर दी है। हाल ही में चुनाव के लिए बनायी गयी अलग-अलग समितियों में दिग्गज नेताओं को जिम्मेदार पदों से नवाजा गया है। तो क्षेत्रवार मजबूत नेताओं को भी इन समितियों में जगह दी गयी है।
कांग्रेस की तैयारियों को देखकर माना जा रहा है कि बीजेपी के दमदार संगठन और बूथ स्तर के प्रबंधन से मुकाबला करने के लिए कांग्रेस हर स्तर के नेताओं और पदाधिकारियों को जिम्मेदारी देकर उनमें उत्साह का संचार करना चाहती है। दरअसल, कांग्रेस को अंदाजा है कि अगर थोड़ी भी लापरवाही बरती गयी तो भाजपा के मजबूत संगठन और बूथ स्तर रणनीति के चलते उन्हें चैथी बार हार का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए मप्र कांग्रेस के कोई भी दिग्गज नेता नाराज न हो, उनके समर्थकों में निराशा न आए, इसके लिए कई तरह की समितियों का गठन और भी किए जाने की तैयारी की जा रही है। नवम्बर-दिसम्बर में होने जा रहे मप्र विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस के सामने चुनौती है कि कम समय में वो संगठन को कैसे खड़ा करे और कार्यकर्ताओं और नेताओं में कैसे उत्साह भरे। इसके लिए पार्टी ने रणनीति बनायी है कि वो ज्यादा से ज्यादा लोगों को संगठन में अहम जिम्मेदारी दे। इसके लिए पार्टी ने चुनाव के लिए समिति गठित करने के अलावा जिला और ब्लाक स्तर पर भी कमेटियां गठित करने का फैसला किया है। इन समितियों में कार्यकर्ताओं और नेताओं को जिम्मेदारी देकर चुनाव के लिए तैयारियों में जुटाने का काम किया जाएगा।