प्रकृति को माइनिंग न समझें- एडीजी राजाबाबू सिंह

महिमा न्यूज़,ग्वालियर। एडीजी एवं आईजी ग्वालियर जोन श्री राजाबाबू सिंह ने आज सुबह गौशाला लाल टिपारा का भृमण किया, इस दौरान सन्तमहात्माओं द्वारा बनाई गई कुटिया में ध्यान और गीता पाठ भी किया, उन्होंने कहा कि अगर हम प्रकृति के साथ समन्वय बनाकर चलते तो आज कोरोना जैसी महामारी नहीं होती, इसलिए जरूरी है कि सनातन संस्क्रति के बताए रास्तों पर दुनियां आगे बढ़े। 

जल, जंगल, जमीन को माइनिंग न समझकर उसके साथ तालमेल बनाकर चलें, गौवंश को संरक्षित करके ही पर्यावरण का भी सरंक्षण किया जा सकता है, इस दौरान स्वामी अच्युतानन्द ने रानीघाटी एवं अन्य स्थानों पर गौवंश के सरंक्षण के लिए हो रहे प्रयासों से अवगत कराया। इस मौके पर स्वामी आत्मानन्द, स्वामी ऋषभदेवानन्द विशेष रूप से मौजूद रहे।

Mahima News Live 24x7

Mahima News Media Group