कोरोना काल में Jio को मिला आठवां निवेश, 50 दिन में आए लगभग 1 लाख करोड़

लॉकडाउन में रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के टेलीकॉम प्‍लेटफॉर्म जियो में निवेश का सिलसिला जारी है. ताजा निवेश अबुधाबी निवेश प्राधिकरण (एआईडीए) ने किया है. न्‍यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक अबुधाबी निवेश प्राधिकरण ने जियो प्लेटफॉर्म्स में 1.16 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए 5,683.50 करोड़ रुपये का निवेश किया है.

  • अबुधाबी निवेश प्राधिकरण ने जियो में 5,683 करोड़ का निवेश किया
  • यह पिछले सात सप्ताह से भी कम समय में जियो में आठवां निवेश है

जियो में आठवां निवेश

यह पिछले सात सप्ताह से भी कम समय में जियो में आठवां निवेश है. इसके साथ ही 47 दिनों के भीतर जियो में कुल निवेश 1 लाख करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया है. नए निवेश के बारे में जानकारी देते हुए रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कहा कि इस सौदे में जियो प्लेटफॉर्म्स का शेयर मूल्यांकन 4.91 लाख करोड़ रुपये और उपक्रम मूल्यांकन 5.16 लाख करोड़ रुपये किया गया.

मुकेश अंबानी ने कही ये बात

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि निवेश के चार दशक की सफलता के ट्रैक रिकॉर्ड के साथ अबुधाबी निवेश प्राधिकरण जियो प्लेटफॉर्म्स के साथ भागीदारी कर रहा है. वह जियो के उस मिशन में भागीदार है, जो भारत के लिए डिजिटल लीडरशिप और समावेशी विकास के अवसर पैदा करता है. यह निवेश हमारी रणनीति और भारत की क्षमता पर भरोसे का प्रतीक है.’’

वहीं अबुधाबी निवेश प्राधिकरण के अधिकारी हमाद शाहवान अल्दहेरी ने कहा, ‘‘जियो प्लेटफॉर्म्स भारत की डिजिटल क्रांति में सबसे आगे है. जियो में हमारा निवेश बाजार की अग्रणी कंपनियों में निवेश करने की हमारी गहरी समझ और विशेषज्ञता को प्रदर्शित करता है.’’

 

21 फीसदी से अधिक हिस्‍सेदारी की डील

रिलायंस इंडस्ट्रीज अब तक कुल मिलाकर जियो प्लेटफॉर्म्स की 21.06 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने के सौदे कर चुकी है, जिससे कुल मिलाकर कंपनी को 97,885.65 करोड़ रुपये मिले हैं. इससे पहले फेसबुक, सिल्वर लेक, विस्टा इक्विटी पार्टनर्स, जनरल अटलांटिक, केकेआर और मुबाडाला जैसी कंपनियां जियो प्लेटफॉर्म्स में निवेश कर चुकी हैं.

फेसबुक ने 9.99 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी

फेसबुक ने 22 अप्रैल को जियो प्लेटफार्म्स में 43,574 करोड़ रुपये में 9.99 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी थी. इस सौदे के कुछ दिनों बाद दुनिया की सबसे बड़ी तकनीकी निवेशक कंपनी सिल्वर लेक ने जियो प्लेटफार्म्स में 5,665.75 करोड़ रुपये में 1.15 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी थी. इसके बाद अमेरिका स्थित विस्टा इक्विटी पार्टनर्स ने 8 मई को जियो प्लेटफार्म्स में 11,367 करोड़ रुपये में 2.32 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी. वैश्विक इक्विटी फर्म जनरल अटलांटिक ने 17 मई को कंपनी में 6,598.38 करोड़ रुपये में 1.34 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की.

केकेआर ने 11,367 करोड़ रुपये में की डील

वहीं, अमेरिकी इक्विटी निवेशक केकेआर ने 11,367 करोड़ रुपये में 2.32 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी. पिछले सप्ताह शुक्रवार को अबुधाबी के सावरेन निवेशक मुबाडला और निजी निवेश कंपनी सिल्वर लेक ने भी निवेश किया था. मुबाडला ने जियो प्लेटफॉर्म्स की 1.85 प्रतिशत हिस्सेदारी के बदले 9,093.60 करोड़ रुपये का निवेश किया, जबकि सिल्वरलेक ने जियो प्लेटफॉर्म्स में अतिरिक्त 0.93 प्रतिशत हिस्सेदारी के बदले 4,546.80 करोड़ रुपये का नया निवेश किया. इससे जियो प्लेटफॉर्म्स में सिल्वर लेक द्वारा किया गया कुल निवेश 10,202.55 करोड़ रुपये और कुल हिस्सेदारी 2.08 प्रतिशत हो गयी है.