सेंसेक्‍स में 500 अंकों की तेजी, फ‍िर से निफ्टी 10 हजार के पार

भारतीय शेयर बाजार अब धीरे-धीरे लॉकडाउन के दबाव से बाहर निकलता दिख रहा है. यही वजह है कि अनलॉक के पहले चरण में सेंसेक्‍स और निफ्टी ने रफ्तार पकड़ ली है.

  • मंगलवार को सेंसेक्स 522 अंक बढ़त के साथ 33,825 पर था
  • वहीं, निफ्टी 153 अंक की बढ़त के साथ 9,979 पर बंद हुआ

बीते पांच कारोबारी दिन तक की बढ़त के बाद आज यानी बुधवार को भी सेंसेक्‍स और निफ्टी में बढ़त देखने को मिल रही है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स 500 अंक की बढ़त के साथ 34,300 अंक के स्‍तर पर कारोबार कर रहा था. इसी तरह, निफ्टी में 100 अंकों की तेजी रही और यह फ‍िर से 10 हजार अंक के स्‍तर को पार कर लिया.

 उदय कोटक ने बेची हिस्‍सेदारी

अरबपति बैंकर उदय कोटक ने कोटक महिन्द्रा बैंक में प्रवर्तक समूह की 2.83 प्रतिशत हिस्सेदारी 6,944 करोड़ रुपये में बेच दी है. इस खबर के अगले कारोबारी दिन यानी बुधवार को कोटक बैंक के शेयर में 3 फीसदी तक की तेजी है. आपको बता दें कि इस बिक्री के बाद निजी क्षेत्र के कोटक महिन्द्रा बैंक में उदय कोटक प्रवर्तक समूह की हिस्सेदारी घटकर 26.10 प्रतिशत रह गई.

यह रिजर्व बैंक के तय मानकों के अनुरूप होगी. रिजर्व बैंक ने उदय कोटक को बैंक में अपनी हिस्सेदारी को घटाकर 26 प्रतिशत पर लाने का आदेश दिया था. अरबपति कारोबारी उदय कोटक और रिजर्व बैंक के बीच हिस्सेदारी कम करने का मुद्दा काफी लंबे समय से चल रहा था.

इंटरग्लोब एविएशन को घाटा, शेयर में तेजी

इंडिगो की पैरेंट इंटरग्लोब एविएशन के शेयर में 6 फीसदी से अधिक की तेजी है. मंगलवार को कंपनी ने कहा कि मार्च में समाप्त तिमाही के दौरान उसे 870.8 करोड़ रुपये का घाटा हुआ. देश की सबसे बड़ी विमानन कंपनी इंडिगो का स्वामित्व रखने वाली कंपनी को इससे एक साल पहले की समान अवधि में 595.8 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था. मार्च 2020 को समाप्त तिमाही के दौरान कंपनी की परिचालन आय बढ़कर 8,299.1 करोड़ रुपये हो गई. बता दें कि कोरोना संकट की वजह से विमान परिचालन लंबे समय तक बंद रहा.

ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज को मुनाफा

एफएमसीजी कंपनी ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज का बीते वित्त वर्ष 2019-20 की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही का शुद्ध लाभ 26.53 प्रतिशत बढ़कर 372.35 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 294.27 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. इस खबर की वजह से कंपनी के शेयर 6 फीसदी तक की बढ़त के साथ कारोबार करते देखे गए.