आयकर रिटर्न की तारीख बढ़ाकर 30 नवंबर 2020 की गई: वित्त मंत्री

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज से जुड़ी जानकारियां दी. दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संकट के बीच अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए कल 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज का ऐलान किया है. पीएम मोदी ने साफ कहा है कि 20 लाख करोड़ रुपये के इस पैकेज के जरिए गरीबों और कारोबारियों की मदद की जाएगी.
  • आयकर रिटर्न (ITR) की तारीख बढ़ाकर 30 नवंबर 2020 की गई
  • MSME को 3 लाख करोड़ का बिना गारंटी के लोन दिया जाएगा
  • डिस्कॉम के लिए 90 हजार करोड़ रुपये की इमरजेंसी लिक्विडिटी
  • NBFC के लिए 30 हजार करोड़ रुपये की स्पेशल लिक्विडिटि स्कीम

ITR की तारीख बढ़ी

मार्च 2021 तक TDS-TCS की दरों में 25 फीसदी की कटौती. आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल करने की तारीख बढ़ाकर 30 नवंबर 2020 होगी. विवाद से विश्वास स्कीम 31 दिसंबर 2020 तक बढ़ाई गई: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
 
रियल एस्टेट के मामले में एडवाइजरी जारी होगी कि सभी प्रोजेक्ट्स को मार्च से आगे 6 महीने तक मोहलत दी जाए- वित्त मंत्री
 
ठेकेदारों को 6 महीने की राहत
 
सभी सरकारी एजेंसियां जैसे रेलवे, हाइवे आदि छह महीने तक ठेकेदारों को राहत देंगे. पीपीपी में भी छह महीने तक राहत दी जा सकती है- वित्त मंत्री
 
बिजली वितरण कंपनियों के लिए इमरजेंसी लिक्विडिटी
 
डिस्कॉम यानी बिजली वितरण कंपनियों की मदद के लिए इमरजेंसी लिक्विडिटी 90 हजार करोड़ रुपये की योजना- वित्त मंत्री