आगरा फोर्ट-अहमदाबाद ट्रेन का विस्तार ग्वालियर तक किए जाने पर रेलमंत्री का आभार माना

लियर। रेलवे बोर्ड द्वारा आगरा फोर्ट-अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन का ग्वालियर तक विस्तार किए जाने के प्रस्ताव को हरी झण्डी दिए जाने पर चेम्बर ऑफ कॉमर्स द्वारा स्थानीय सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर एवं केन्द्रीय रेलमंत्री पीयूष गोयल के प्रति हार्दिक धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया है ।
चेम्बर के अध्यक्ष अरविन्द अग्रवाल, संयुक्त अध्यक्ष यश कुमार गोयल, उपाध्यक्ष सुरेश बंसल, मानसेवी सचिव डॉ. प्रवीण अग्रवाल, मानसेवी संयुक्त सचिव जगदीश मित्तल एवं कोषाध्यक्ष गोकुल बंसल ने अवगत कराया है कि चेम्बर ऑफ कॉमर्स की निरन्तर माँग एवं केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के अथक प्रयासों से ग्वालियरवासियों की काफी वर्षों पुरानी माँग को रेलवे बोर्ड द्वारा स्वीकृति प्रदान करते हुए शीघ्रातिशीघ्र ही आगरा फोर्ट-अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन का सप्ताह में तीन दिन संचालन ग्वालियर तक किए जाने की घोषणा की गई है ।
ज्ञात रहे दिनांक 27 फरवरी2016 को केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर की गरिमामयी उपस्थिति में केन्द्रीय रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा द्वारा चेम्बर की माँग पर ‘चेम्बर भवन’ में उक्त ट्रेन का संचालन यथाशीघ्र ही ग्वालियर तक किए जाने की घोषणा की गई थी, परन्तु इसकी फायनल स्वीकृति मिलते-मिलते ढाई वर्ष का समय व्यतीत हो गया । इस ट्रेन के ग्वालियर तक विस्तार से अवश्य ही ग्वालियर अंचल के व्यवसाईयों एवं उद्योगपतियों सहित आमनागरिकों को अहमदाबाद आवागमन में काफी सुविधा होगी । चेम्बर द्वारा आज केन्द्रीय मंत्रीद्वय को प्रेषित किए गए आभार पत्र में आशा व्यक्त की गई है कि शीघ्रातिशीघ्र ही आगरा फोर्ट-अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन नियमित रूप से संभव होगा ।