नवागत एसपी के सामने चुनौती

ग्वालियर। ग्वालियर के नवागत एसपी नवनीत भसीन के सामने सबसे बडी चुनौती महानगर में बढ रहे अपराध पर अंकुश लगाना साथ ही बढती वाहन चोरियों को रोकना। वहीं लूट जैसी घटनाओं को रोकना और पुरानी लूटों का खुलासा करना।
पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन कौन सी रणनीति अपनाएगे यह तो नहीं पता लेकिन उन्हें सबसे पहले हेलमेट की चेकिंग को रोककर पूरी पुलिस को अपराध नियंत्रण पर लगाना होगा। वहीं यातायात व्यवस्था को भी सुदृढ़ बनाना होगा। हाल ही में स्थानांन्तरित हुए एसपी सिर्फ हेलमेट चेकिंग ही कराते रहे। उन्होंने एक बार छोड कर कभी भी चार पहिया वाहन चालकों की चेकिंग नहीं करवाई। पुलिस अधीक्षक यदि चेकिंग करें हेलमेट की करें तो चार पहिया वाहनों को भी नहीं छोडें। हेलमेट चेकिंग से पुलिस की छवि गिरती जा रही है। नवागत एसपी को पुलिस को सादा बर्दी में जहां बैंकों के आसपास लगाना होगा वहीं सिटी सेंटर के सभी उन रास्तों पर चेकिंग भी लगाना होगी जिनसे अपराधी भागते हैं। अभी कई बैंकों के पास लूट की वारदातों को अंजाम देकर बदमाश निकल गए उनका सुराग तक पुलिस नहीं लगा सकी है। पुलिस द्वारा अपराध नियंत्रण के लिए लगाए । इसके लिए सभी जरूरी उपाय करे वहीं यातायात की समस्याओं से निजात पाए लेकिन सिर्फ और सिर्फ हेलमेट के चालान को बंद करवाए तभी पुलिस अपराध पर नियंत्रण कर सकेगी। इसी ओर उसे प्रयास करना चाहिए। वहीं चोरियों को रोकने के लिए जहां पुलिस की गश्त को बढाना चाहिए वहीं आधुनिक तकनीकी को अपनाकर भी चोरियों पर अंकुश लगाना चाहिए। पुलिस अधीक्षक भसीन को चाहिए कि वह ऐसे सीसीटीवी कैमरे लगवाएं जिससे आदमी की शक्ल वाहन कें नंबर स्पष्ट दिखाई दें । हाल ही में हुई लूट के मामलों में सामने आया कि वाहन का नंबर तक सीसीटीवी में कैद नहीं हुआ। इसे पुलिस की नाकामी ही माना जाएगा। अब नये एसपी इस ओर ध्यान देंगे इसका इंतजार रहेगा।