दो युवकों से बात करने लगी थी प्रेमिका, 9 लोगों को मारकर कुएं में फेंक दिया

तेलंगाना के वारंगल में 9 प्रवासियों की हत्या के राज से पर्दा उठ गया है. सोमवार को वारंगल के सीपी वी. रविंदर ने बताया कि अवैध संबंध के कारण दो महिलाओं और एक 3 साल के बच्चे सहित 9 लोगों की हत्या कर दी गई है. पुलिस की माने तो मुख्य आरोपी की पहचान कर ली गई है.

  • वारंगल में मिली थी 9 प्रवासियों की लाश
  • जांच में अवैध संबंध के कारण हत्या का खुलासा

सीपी वी. रविंदर का कहना है कि मुख्य आरोपी की पहचान बिहार के एक संजय कुमार झा के रूप में की गई, जिसने तीन अन्य की मदद से 9 लोगों की हत्या कर दी और उनके शवों को एक खेत के कुएं में फेंक दिया. संजय ने बिहार के याकूब, मोहन और मनकोस की मदद से एक मजदूर को मार डाला.

पुलिस की माने तो संजय ने पड़ोसी बंगाली प्रवासी परिवार और दो अन्य बिहारी प्रवासियों की हत्या की. पिछले हफ्ते बुधवार की रात बंगाली परिवार के मुखिया मकसूद द्वारा आयोजित जन्मदिन की पार्टी में सभी को जहर पिलाया गया. बाद में सभी 9 शवों को सुप्रिया कोल्ड स्टोरेज के परिसर में स्थित कुएं में फेंक दिया.

संजय कुमार झा का मकसूद की बेटी बुशरा के साथ अवैध संबंध था, जो तलाकशुदा थी और 3 साल के बच्चे की मां थी, लेकिन पिछले कुछ समय में बुशरा दो अन्य बिहारी युवकों श्रीराम कुमार और श्याम कुमार के साथ घुलमिल गई थीं, जो मकसूद के साथ ही काम करते थे.

बुशरा के बदले रूख से गुस्साए संजय कुमार झा ने कथित तौर पर साजिश रची और मकसूद के पूरे परिवार और दोनों बिहारी युवकों की हत्या कर दी. फिलहाल, आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.