रेलवे ने किया 2600 और श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान, टिकट बुकिंग के लिए खुले एक हजार काउंटर

देश की लाइफलाइन कही जाने वाली इंडियन रेलवे (Indian Railways) अब तेज रफ्तार पकड़ने की तैयारी में है. एक जून से सौ जोड़ी ट्रेनें पटरी पर उतरेंगी. टिकट बुकिंग के लिए शुक्रवार से ही काउंटर खुल गए हैं. कोरोना संकट और लॉकडाउन के बीच श्रमिकों और प्रवासी मजदूरों को उनके गृह राज्य तक पहुंचाने में रेल मंत्रालय महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है.

  • अगले 10 दिन में 2600 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाएगा रेलवे
  • 12 मई से चल रहीं 15 जोड़ी राजधानी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनें

रेलवे की ओर से इस बात का पूरा ख्याल रखा जा रहा है कि श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में यात्रियों को किसी प्रकार की तकलीफ ना हो. यात्रियों को राहत देने के लगातार प्रयासों के बीच रेल मंत्रालय ने अब अगले 10 दिनों में 2600 और श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. बता दें कि भारतीय रेलवे ने 1 मई से पूरे देश में 2,600 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया है. जिसके तहत देशभर में 45 लाख से अधिक लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया है. वहीं, अगले 10 दिनों में 2,600 और ट्रेनों के संचालन की योजना है.

अगले 10 दिनों में 36 लाख लोग कर सकेंगे यात्रा

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष वीके यादव ने शनिवार को कहा कि हमने दूसरे राज्यों में फंसे हुए प्रवासी कामगारों और मजदूरों को उनके गृह राज्य भेजने के लिए 1 मई से श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलानी शुरू कीं. अब तक 2,600 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया गया है. यादव ने रेलवे की भविष्य की योजनाओं पर कहा कि राज्य सरकारों के साथ रेलवे ने अगले 10 दिनों के लिए एक योजना तैयार की है. आने वाले दस दिनों में 2,600 ट्रेनें संचालित होने वाली हैं और हम 36 लाख से अधिक यात्रियों को उनकी मंजिल तक पहुंचाएंगे.

उन्होंने कहा कि हम राज्य सरकार के अनुरोध पर ट्रेनों की व्यवस्था करेंगे क्योंकि हमारी ट्रेनें हर डिवीजन में रखी गई हैं. हम राज्य के भीतर ट्रेन चलाने के लिए तैयार हैं. उन्होंने प्रवासी मजदूरों को भरोसा दिलाया कि रेलवे ने उन्हें भेजने के लिए सभी इंतजाम किए हैं. जब तक सभी प्रवासी कामगार अपनी मंजिल तक नहीं पहुंच जाते, तब तक ट्रेनें चलती रहेंगी.

टिकट बुकिंग के लिए खुले काउंटर

ऑनलाइन टिकट बुकिंग में परेशानी संबंधी शिकायतों के बारे में यादव ने कहा कि उन्हें शिकायतें मिलीं कि लोग ऑनलाइन टिकट बुक नहीं कर पा रहे हैं. इसलिए देशभर में 1,000 से अधिक टिकट बुकिंग की खिड़कियों को खोला गया है. आने वाले दिनों में और काउंटर खुलेंगे. इसके साथ ही, IRCTC एजेंट, पोस्ट ऑफिस, कॉमन सर्विस सेंटर्स आदि को भी टिकट उपलब्ध कराने की अनुमति दी गई है. इससे पहले सिर्फ रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट और ऐप से ही टिकट बुकिंग की अनुमति थी.

30 दिन पहले कर सकेंगे टिकट बुकिंग

रेलवे के नए नियमों के मुताबिक इन ट्रेनों में अब 7 दिन पहले की बजाए 30 दिन पहले टिकट की बुकिंग कराई जा सकेगी. बता दें कि रेलवे ने स्पेशल एसी ट्रेनों के लिए बुकिंग की समय-सीमा को 7 दिनों से बढ़ाकर अब 30 दिन करने का फैसला किया है. साथ ही इन 15 जोड़ी विशेष एसी ट्रेनों में आरएसी या प्रतीक्षा सूची (वेटिंग लिस्ट) टिकट भी जारी किए जा सकेंगे.