सदी का सबसे बड़ा तूफान...रास्ते में आने वाले इन राज्यों पर होगा असर

चक्रवाती तूफान अम्फान (Amphan Cyclone) आज यानी 20 मई 2020 की दोपहर भारत के कई तटीय राज्यों से टकरा सकता है. माना जा रहा है कि ओडिशा और बंगाल के इलाकों तक यह दोपहर 2 बजे के आसपास पहुचेंगा. साइक्लोन अम्फान इस सदी का सबसे बड़ा तूफान है. इसी वजह से इसके रास्ते में आने वाले सभी राज्य अलर्ट पर हैं.

बंगाल और ओडिशा में तेज हवाएं और बारिश शुरू हो गई है. 15 मई को विशाखापट्टनम से 900 किलोमीटर दूर दक्षिणी बंगाल की खाड़ी की कम दबाव और गहरे निम्न दबाव का क्षेत्र बननाा शुरू हुआ. 17 मई को जब अम्फान दीघा से 1200 किलोमीटर दूर था, तब यह साइक्लोन में बदल गया.

18 मई की शाम Amphan Cyclone सुपर साइक्लोन में बदल गया. मंगलवार दोपहर को इसकी गति 200-240 किमी प्रतिघंटा की हवाओं के साथ चरम तक पहुंच गया है. यहीं पर यह सदी का सबसे बड़ा और भयानक तूफान बन गया. 

तूफानों के रिकॉर्ड 1890 से जमा किए जा रहे हैं. 130 वर्षों में केवल चार बार (1893, 1926, 1930, 1976) में 10 बार चक्रवाती तूफान आए. सबसे ज्यादा 66 तूफान 70 के दशक में आए. 1967 के बाद सबसे ज्यादा 9 तूफान पिछले साल आए थे.

अम्फान (Amphan Cyclone) नाम 2004 में ही तय हो गया था. उत्तरी हिंद महासागर में आने वाले तूफानों के लिए 64 नामों में से 63 नामों का इस्तेमाल हो चुका है. सिर्फ अम्फान ही बचा था. इस नाम का संबंध थाईलैंड से है. इसे उसे देश की शब्दावली से बनाया गया है.

बुधवार सुबह ही ओडिशा के तटीय क्षेत्रों में तेज़ हवाएं चलीं, जहां पेड़ों को उखड़ते हुए भी देखा जा रहा है. इसके अलावा समुद्र के पास ऊंची-ऊंची लहरें उठ रही हैं. स्थानीय प्रशासन की ओर से लगातार लोगों से तटीय इलाकों से दूर रहने की सलाह दी जा रही है.

ओडिशा में अम्फान (Amphan Cyclone) की स्थिति को देखते हुए कई शेल्टर कैंप भी स्थापित किए गए हैं. अभी तक राज्य में करीब 1700 से अधिक शेल्टर कैंप लगाए गए हैं, जिसमें एक लाख से अधिक लोगों को रखा गया है. दोनों राज्यों में NDRF की 40 से अधिक टीमें तैनात की गई हैं. तटीय इलाकों से दो लाख से अधिक लोगों को निकाला जा चुका है.

समुद्र में मछुआरों के जाने पर रोक लगा दी गई है. एनडीआरएफ के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन राहत कार्यों में जुटा है. मंगलवार रात से कई इलाकों में तेज़ बारिश और हवाएं चल रही हैं.

बंगाल, ओडिशा, सिक्किम, असम, मेघालय, केरल, कर्नाटक, बिहार तक इस तूफान का असर देखने को मिल सकता है. उत्तर-पूर्वी राज्यों में भी अलर्ट जारी किया गया है. बंगाल में मिदनापुर, नॉर्थ-साउथ परगना, कोलकाता, हावड़ा में अम्फान (Amphan Cyclone) अपना असर दिखा सकता है.