Nirmala Sitharaman: तीन करोड़ किसानों के लिए 30 हजार करोड़ रुपये का फंड: वित्त मंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संकट के बीच जिस 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज का ऐलान किया था, उसकी दूसरी किस्त की जानकारी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दी. दूसरी किस्त में मजदूरों और गरीब वर्ग के लोगों पर सरकार का फोकस रहा. वहीं बुधवार को MSME सेक्टर के लिए बड़े ऐलान किए गए थे.

 

  • प्रवासी मजदूरों को मुफ्त राशन, मनरेगा में रोजगार
  • देश में वन नेशन-वन राशन कार्ड स्कीम लागू होगी
  • स्ट्रीट वेंडर को 10 हजार रुपये तक का मिलेगा लोन
  • किसानों के लिए 30 हजार करोड़ रुपये का फंड

रेहड़ी-पटरी वालों के लिए विशेष लोन

50 लाख रेहड़ी-पटरी कारोबारियों के लिए 10 हजार रुपये का विशेष लोन दिया जाएगा. इसके लिए सरकार 5 हजार करोड़ खर्च करेगी: वित्त मंत्री
 
किसान क्रेडिट कार्ड
 
किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ 2.5 करोड़ नए किसानों को दिया जा रहा है. ​मछुआरों और पशुपालकों को भी इसका लाभ मिलेगा: वित्त मंत्री
 
अतिरिक्त इमरजेंसी वर्किंग कैपिटल फंड
 
नाबार्ड को किसानों के लिए 30,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त इमरजेंसी वर्किंग कैपिटल फंड मुहैया होगा. यह नाबार्ड को मिले 90 हजार करोड़ के पहले फंड के अतिरिक्त होगा और तत्काल जारी किया जाएगा.: वित्त मंत्री