उबर इंडिया में 600 कर्मचारियों की छंटनी, TVS ने भी सैलरी पर चलाई कैंची

कोरोना संकट के बीच अब छंटनी और सैलरी कटौती की खबरें बढ़ने लगी हैं. बीते दिनों ऑनलाइन कैब बुकिंग सेवा मुहैया कराने वाली कंपनी ओला ने 1400 कर्मचारियों की छंटनी का ऐलान किया था. अब ओला की प्रतिद्वंदी उबर इंडिया ने भी 600 लोगों को नौकरी से निकालने की बात कही है.

  • ओला ने 1400 कर्मचारियों की छंटनी का ऐलान किया था
  • उबर इंडिया ने भी 600 लोगों की छंटनी की बात कही है

क्‍या कहा उबर इंडिया ने?

उबर इंडिया के अध्यक्ष प्रदीप परमेश्वरण ने मंगलवार को बताया कि अमेरिकी कंपनी उबर टेक्नोलॉजीज इंक की भारतीय शाखा में 600 नौकरियों में कटौती होगी. उन्‍होंने बताया कि कोरोना वायरस की वजह से कारोबार पर असर पड़ा है. यही वजह है कि ये फैसला लिया जा रहा है. बता दें कि बीते दिनों अमेरिका की कंपनी उबर ने दुनियाभर में 3700 कर्मचारियों के छंटनी की बात कही थी. भारत में जो कर्मचारियों की छंटनी की गई है, यह उसी का एक हिस्सा है.

टीवीएस ने वेतन कटौती का किया ऐलान

वहीं, टीवीएस मोटर कंपनी ने छह महीने की अवधि के लिए अपने कर्मचारियों के वेतन में 20 प्रतिशत तक की कटौती की है. कंपनी ने इस साल मई से अक्टूबर तक शुरुआती स्तर के कर्मचारियों को छोड़कर कार्यकारी स्तर पर वेतन कटौती का फैसला किया है. टीवीएस मोटर कंपनी के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘‘अप्रत्याशित संकट के मद्देनजर कंपनी ने छह महीने (मई से अक्टूबर, 2020) के लिए विभिन्न स्तरों पर वेतन में अस्थायी कटौती की है.’’ प्रवक्ता ने कहा कि श्रमिक स्तर पर काम करने वालों के वेतन में कोई कटौती नहीं होगी. आपको बता दें कि टीवीएस मोटर कंपनी देश की तीसरी सबसे बड़ी दोपहिया कंपनी है.

 स्विगी-जोमैटो भी छंटनी का कर चुके हैं ऐलान

बीते दिनों ऑनलाइन फूड डिलीवरी करने वाली कंपनी स्विगी और जोमैटो ने भी छंटनी का ऐलान किया था. स्विगी अगले कुछ दिनों में अपने करीब 1,100 कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है. वहीं जोमैटो की बात करें तो 13 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी की बात कही थी. इसके अलावा देश के अलग-अलग सेक्‍टर की कंपनियों में सैलरी कटौती की खबरें आ रही हैं.