'यूपी में 51 हजार से ज्यादा प्रवासी श्रमिक पहुंचे, आज 15 हजार और आएंगे'

कोरोना की वजह से लॉकडाउन में फंसे प्रवासी श्रमिकों को उनके गृह राज्य पहुंचाने का सिलसिला जारी है. उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि आज गुरुवार को 43 ट्रेनें प्रवासी श्रमिकों को लेकर प्रदेश में आ चुकी हैं. इन ट्रेनों की मदद से अलग-अलग राज्यों से 51,371 प्रवासी श्रमिक पहुंचे.

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा कि आज 43 ट्रेनें प्रवासी मजदूरों को लेकर उत्तर प्रदेश में आ चुकी हैं. इन ट्रेनों की मदद से अलग-अलग राज्यों से 51,371 श्रमिक अपने गृह राज्य में पहुंच चुके हैं. उन्होंने आगे कहा कि आज रात 12 बजे से पहले 13 और ट्रेनें आ जाएंगी. इन ट्रेनों से लगभग 15,500 से 15,600 मजदूर और आएंगे. 43 ट्रेनों की और अनुमति हमने दे दी है.

'सबसे ज्यादा गुजरात से लौटे मजदूर'

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने आज बताया कि गुजरात से 32,599, महाराष्ट्र से 7,000 से अधिक, पंजाब से 4,700, तेलंगाना से करीब 2,400 और कर्नाटक से 1,200 श्रमिक उत्तर प्रदेश पहुंच चुके हैं. इस तरह लगभग 50,000 लोग ट्रेनों के जरिए उत्तर प्रदेश में वापस पहुंच चुके है.

लॉकडाउन की वजह से अन्य राज्यों और शहरों में फंसे छात्रों के बारे में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा कि 55 हजार से ज्यादा छात्र अपने प्रदेश लौट चुके हैं. उन्होंने कहा कि हरियाणा से 11,200, मध्य प्रदेश से 6,000, राजस्थान से 10,000 से अधिक, उत्तराखंड से 1,500, राजस्थान के कोटा से 12,000 से अधिक छात्रों के अलावा प्रयागराज से करीब 15,000 छात्र अपने-अपने घरों को जा चुके हैं. इस तरह रोडवेज बसों के पहले चरण से लगभग 55,700 लोग आ चुके हैं.

लॉकडाउन 3 के तहत कई शर्तों के साथ पाबंदियों में ढील दिए जाने को लेकर अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि लॉकडाउन 3 के अंदर 60,000 औद्योगिक इकाइयों में से 54,000 इकाइयों में 631 करोड़ रुपये वेतन का वितरण कर चुकी हैं. जो सतत इकाइयां हैं वो 374 हैं और इन इकाइयों में 53,900 कर्मी अभी कार्यरत हैं.

यूपी में कोरोना से 61 मौतः स्वास्थ्य सचिव

इस बीच उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोरोना के एक्टिव इन्फेक्शन के केस 1,868 है, ठीक होकर डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 1,130 तक पहुंच चुकी है. हालांकि कोरोना की वजह से अब तक 61 लोगों की दुर्भाग्यपूर्ण मौत हो चुकी है.

उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर उत्तर प्रदेश के 66 जिलों से कोरोना के 3,059 केस अब तक सामने आए हैं.

प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि आइसोलेशन वॉर्ड में इस समय 1,929 और फैसिलिटी क्वारंटीन में कुल 10,797 मरीज हैं. उन्होंने कहा कि कल पूल टेस्टिंग के लिए 459 पूल लगाए गए थे जिसमें से 28 पूल पॉजिटिव आए हैं और बाकि निगेटिव. पूल टेस्टिंग की मदद से 2,199 सैंपल्स की जांच की गई.